नई दिल्ली: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और दक्षिणी निगम की महापौर अनामिका ने मध्य ज़ोन के हरि नगर वॉर्ड में डिस्पेंसरी, पार्क, तीन छठ घाटों व जन शौचालय का उद्घाटन किया. इसके साथ ही दो सड़कों का भी नामकरण किया गया.
निगम कर रही है ईमानदार प्रयास
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने दक्षिणी नगर निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्य करना अत्यंत कठिन होता है, लेकिन निगम ने ईमानदार प्रयासों से इन कॉलोनियों की ग़रीब जनता को जन सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. इस क्षेत्र में डिस्पेंसरी, पार्क, तीन छठ घाटों व जन शौचालय जैसी सुविधाओं के लोकार्पण से नागरिकों को घर के निकट ही ये सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी. उन्होंने कहा कि दक्षिणी निगम को इस क्षेत्र में पार्क और श्मशान घाट के निर्माण के लिए ज़मीन उपलब्ध कराई जाएगी.
ये भी पढ़ेंःमंडावलीः बच्चों को इंजेक्शन लगाने वाला टीचर गिरफ्तार, यूट्यूब देखकर आया था आइडिया
फंड के अभाव में मुश्किल हो रहा है विकास कार्य
महापौर अनामिका ने कहा कि दक्षिणी नगर निगम वित्तीय चुनौतियों के बावजूद भी कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए नागरिकों को जन सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरपूर प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि फंड के अभाव में विकास कार्य करना अत्यंत मुश्किल हो चला है. इसके बावजूद वित्तीय प्रबंधन कर विकास कार्य और परियोजनाओं को पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उद्घाटन के अलावा महाराणा प्रताप के नाम पर टंकी रोड और गुरु गोविंद सिंह के नाम पर मीठापुर चौक से जैतपुर गांव तक के रोड का नामकरण भी किया गया.
चार लाख से अधिक लगाई गईं एलईडी लाइट्स
आयुक्त ज्ञानेश भारती ने भी कहा कि ऊर्जा मंत्रालय के सहयोग से दक्षिणी निगम ने कई विकास कार्यों को पूरा किया है. मंत्रालय के सहयोग से निगम के अधिकार क्षेत्र में लगभग चार लाख से अधिक एलईडी लाइट्स लगाई गई हैं. साथ ही निगम के 209 भवनों पर 9.3 मेगावाट सोलर प्लांट क्षमता के संयंत्र स्थापित किए गए हैं. ये 209 भवन अब अपनी बिजली की आवश्यकता इन सौर संयंत्रों से पूरा कर रहे हैं. निगम आयुक्त ने आगे बताया कि निगम सौर ऊर्जा के दायरे को आगे बढ़ा रहा है. 177 निगम भवनों पर भी सौलर पैनल लगाने का कार्य प्रगति पर है. इसके अतिरिक्त ऊर्जा मंत्रालय के साथ मिलकर ओखला में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भी स्थापित किया जा रहा है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष दिल्ली विधानसभा रामबीर सिंह बिधूड़ी, अतिरिक्त आयुक्त रंधीर सहाय, अतिरिक्त आयुक्त एए ताज़ीर, प्रमुख अभियंता पीसी मीणा, उपायुक्त अवनीश कुमार आदि उपस्थित रहे.