नई दिल्ली: कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए रविवार को मोहन गार्डन थाने में पुलिस स्टाफ को इम्यूनिटी बूस्टर पाउडर बांटे गए. ताकि पुलिस स्टाफ इसे रोजाना के डाइट में शामिल कर खुद को तंदुरुस्त रख सके.
कोरोना वायरस दिल्ली पुलिस के काफी स्टाफ को संक्रमित कर चुका है. जिसके बाद से ही लगातार ड्यूटी पर तैनात रहने वाले स्टाफ को विटामिन सी की टैबलेट मुहैया कराई जा रही हैं. और साथ ही कई जगहों पर हेल्थ कैंप का आयोजन भी किया जा चुका है.
विटामिन D से मजबूत होती है इम्यूनिटी
इसी के तहत मोहन गार्डन थाने के सभी स्टाफ को विटामिन डी की ज्यादा मात्रा वाले इम्यूनिटी बूस्टर बांटे गए. जो पुलिस स्टाफ की इम्यूनिटी को मजबूत करने में मदद करेगी. क्योंकि जिन लोगों में विटामिन डी की कमी होती है उन लोगों का कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है.
इसके साथ ही एसएचओ बलजीत सिंह द्वारा सभी पुलिस स्टाफ को ड्यूटी के दौरान सुरक्षा संबंधी पहलुओं पर ध्यान रखने के दिशा-निर्देश दिए गए. ताकि ड्यूटी के दौरान इन नियमों का पालन करके वे कोरोना वायरस से अपना बचाव कर सकें.