ETV Bharat / city

नारायणा: पेट्रोलिंग के दौरान जब्त किए शराब के 1882 अवैध क्वार्टर

दिल्ली के नारायणा इलाके की पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक शराब तस्कर से अवैध शराब के 1882 क्वार्टर जब्त करने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है.

illegal liquor quarters Seized during patrolling in narayna
शराब के 1882 अवैध क्वार्टर
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 4:54 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नारायणा पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक शराब तस्कर से अवैध शराब के 1882 क्वार्टर जब्त करने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. इसी के साथ पुलिस ने उसके पास से शराब तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली एक सेंट्रो कार भी जब्त की है.

शराब के 1882 अवैध क्वार्टर
पुलिस टीम कर रही थी पेट्रोलिंग
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित के अनुसार गिरफ्तार हुए शराब तस्कर का नाम सदाकत हुसैन है, जो दिल्ली के शाहबाद दौलतपुर का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि 'नारायण एसएचओ हरी किशन की देखरेख में एएसआई सुशील कुमार की टीम लोहा मंडी पर पेट्रोलिंग कर रही थी'. उसी दौरान पुलिस टीम को शादीपुर की तरफ से एक कार आती दिखाई दी. कार चालक की गतिविधि संदिग्ध लगने पर पुलिस ने कार को रोकने के लिए इशारा किया. लेकिन कार चालक वहां से भागने लगा.



पीछा कर शराब तस्कर को पकड़ा
पुलिस टीम ने कार का पीछा करके कार चालक को पकड़ लिया. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो, उसमें से शराब के 38 कार्टून बरामद हुए, जिसके अंदर शराब के अवैध 1882 क्वार्टर रखे हुए थे, जो सिर्फ हरियाणा में ही बिकने के लिए मान्य थे.

छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस तस्कर के खिलाफ दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह किन किन जगहों पर शराब की सप्लाई करने वाला था.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नारायणा पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक शराब तस्कर से अवैध शराब के 1882 क्वार्टर जब्त करने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. इसी के साथ पुलिस ने उसके पास से शराब तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली एक सेंट्रो कार भी जब्त की है.

शराब के 1882 अवैध क्वार्टर
पुलिस टीम कर रही थी पेट्रोलिंग
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित के अनुसार गिरफ्तार हुए शराब तस्कर का नाम सदाकत हुसैन है, जो दिल्ली के शाहबाद दौलतपुर का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि 'नारायण एसएचओ हरी किशन की देखरेख में एएसआई सुशील कुमार की टीम लोहा मंडी पर पेट्रोलिंग कर रही थी'. उसी दौरान पुलिस टीम को शादीपुर की तरफ से एक कार आती दिखाई दी. कार चालक की गतिविधि संदिग्ध लगने पर पुलिस ने कार को रोकने के लिए इशारा किया. लेकिन कार चालक वहां से भागने लगा.



पीछा कर शराब तस्कर को पकड़ा
पुलिस टीम ने कार का पीछा करके कार चालक को पकड़ लिया. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो, उसमें से शराब के 38 कार्टून बरामद हुए, जिसके अंदर शराब के अवैध 1882 क्वार्टर रखे हुए थे, जो सिर्फ हरियाणा में ही बिकने के लिए मान्य थे.

छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस तस्कर के खिलाफ दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह किन किन जगहों पर शराब की सप्लाई करने वाला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.