नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से मरीजों को बेड्स और ऑक्सीजन की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बेड्स की उपलब्धता की जानकारी के लिए दिल्ली सरकार की ओर से ऐप भी जारी किए गए हैं, जिस पर बेड्स की उपलब्धता की जानकारी दी जा रही है.
दिल्ली सरकार के ऐप के मुताबिक फिलहाल दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 39 आईसीयू बेड खाली हैं, जबकि 2456 कोविड 19 बेड्स खाली हैं. इसके अलावा 1576 ऑक्सीजन बेड्स खाली हैं. दिल्ली सरकार के ऐप delhifightscorona.in पर ये जानकारी आप खुद भी चेक कर सकते हैं. जहां बेड की संख्या बराबर अपडेट होती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: लगातार चौथे दिन 300 से ज्यादा मौत, 19 हजार से ज्यादा नये मामले आये सामने
चार्ट में दी गई जानकारी के अलावा पंचशील हॉस्पिटल में 1, श्रीराम सिंह हॉस्पिटल में 3, समा हॉस्पिटल में 1, अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल में 3 और RRM हॉस्पिटल में 2 बेड खाली हैं. बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 341 लोगों की मौत हुई है. यह लगातार चौथा दिन है, जब मौत का आंकड़ा 300 से ज्यादा है. गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में पहली बार कोरोना हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा 50 हज़ार को पार कर गया है. कोरोना संक्रमण दर आज 24.92 फीसदी है.