नई दिल्ली : कोरोना के कारण पिछले कई महीने से साप्ताहिक बाजार बंद था. सरकार ने अब दुकान खोलने की अनुमति दी, तब बाजार में रेहड़ी लगाने वालों को राहत मिली, लेकिन कुछ दिन बाद ही बिंदापुर इलाके के वीर बाजार में रेहड़ी लगाने वाले लगभग 100 दुकानदारों को एमसीडी ने रेहड़ी लगाने से मना कर दिया, जिसके बाद इन रेहड़ी वालों ने इसका विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया.
इन लोगों ने MCD के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपने रोजगार की दुहाई दी. इनका कहना है कि बिना कारण बताए इन्हें हटा दिया गया. अधिकतर लोगों का कहना था कि वे लोग दो दशक से इस बाजार में रेहड़ी लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे. एक ही झटके में ये बेरोजगार हो गए. इन लोगों का आरोप है कि एमसीडी और डीडीए मिलकर इनलोगों को परेशान कर रहा है.
ये खबर भी पढ़ेंः हर्बल और आयुर्वेदिक औषधियों से कहें एंग्जायटी को बॅाय बॅाय
ये खबर भी पढ़ेंः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के तीसरे प्रवेश द्वार का इतिहास, जिसे आम लोग नहीं जानते
इन लोगों की नाराजगी एमसीडी के साथ-साथ केंद्र से भी है. इसी वजह से इन लोगों ने एमसीडी के साथ-साथ केंद्र सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की. कहा कि जल्द अगर इन्हें फिर से रेहड़ी लगाने की इजाजत नहीं दी गयी तो वे सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं.