ETV Bharat / city

सागरपुर में निगम टीचरों को कोरोना योद्धा मानकर किया गया सम्मान

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 8:54 PM IST

वार्ड 31 वेस्ट सागरपुर में निगम टीचरों को कोरोना योद्धा मानकर सम्मानित किया गया. लॉकडाउन और कोरोना काल में देशसेवा मानव सेवा में निगम टीचरों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

honors-to-teachers-and-bjp-workers-in-west-sagarpur
सागरपुर में निगम टीचरों को कोरोना योद्धा मानकर किया सम्मान

नई दिल्ली: द्वारका विधानसभा वार्ड 31s प्राइमरी स्कूल की टीचरों ने वेस्ट सागरपुर में लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण में आगे आकर अपनी भूमिका निभाई थी. वहीं प्रधानमंत्री के जन्मदिन को 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाकर जन सेवा की थी. इसी कड़ी में आज भाजपा कार्यकर्ताओं को पूर्व विधायक प्रद्युम्न राजपूत, नजफगढ जिला अध्यक्ष विजय सोंलकी, शिक्षा समिति चेयरमैन मुकेश सूर्यांन ने सम्मानित किया.

निगम टीचरों का किया सम्मान

लॉकडाउन और कोरोना काल मे टीचरों को मिला सम्मान

द्वारका विधानसभा वार्ड 31s वेस्ट सागरपुर में लॉकडाउन के दौरान निगम टीचर ने राशन वितरण में अपनी भूमिका निभाई थी. वहीं निगम शिक्षा समिति चेयरमैन मुकेश सूर्यांन ने ईटीवी भारत को बताया कि 'कोरोना काल में भी निगम टीचर अपनी मानव करने में आगे आ रहे है कोरोना योद्धा से सम्मानित किया गया है.' साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप मनाया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं को भी जनसेवा के लिए सम्मानित किया गया है.

सेवा सप्ताह में जन सेवा करने पर मिला सम्मान

वार्ड31s वेस्ट सागरपुर निगम स्कूल में नजफगढ जिला अध्यक्ष विजय सोलंकी भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने पहुंचे. इस दौरान विजय सोंलकी ने जनता को सम्भोधित करते हुए कहा कि 'निगम के टीचरों ने लॉकडाउन में अपनी एक अहम भूमिका निभाई थी. राशन वितरण से लेकर कोरोना वायरस बीमारी से लोगों को बचाने तक आगे रहे सभी टीचर सम्मानित होने का वो अपना हक रखते हैं. कोरोना योद्धाओं से कम नहीं है. आज टीचरों को कोरोना योद्धा से सम्मानित किया जाता है. समाज गुरुजनों का हमेशा रिणी रहेगा.' साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा सप्ताह में लोगों को अलग-अलग जरूरतमंद के हिसाब से लोगों की जनसेवा की है भाजपा का हर कार्यकर्ता का सम्मान होना चाहिये.

नई दिल्ली: द्वारका विधानसभा वार्ड 31s प्राइमरी स्कूल की टीचरों ने वेस्ट सागरपुर में लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण में आगे आकर अपनी भूमिका निभाई थी. वहीं प्रधानमंत्री के जन्मदिन को 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाकर जन सेवा की थी. इसी कड़ी में आज भाजपा कार्यकर्ताओं को पूर्व विधायक प्रद्युम्न राजपूत, नजफगढ जिला अध्यक्ष विजय सोंलकी, शिक्षा समिति चेयरमैन मुकेश सूर्यांन ने सम्मानित किया.

निगम टीचरों का किया सम्मान

लॉकडाउन और कोरोना काल मे टीचरों को मिला सम्मान

द्वारका विधानसभा वार्ड 31s वेस्ट सागरपुर में लॉकडाउन के दौरान निगम टीचर ने राशन वितरण में अपनी भूमिका निभाई थी. वहीं निगम शिक्षा समिति चेयरमैन मुकेश सूर्यांन ने ईटीवी भारत को बताया कि 'कोरोना काल में भी निगम टीचर अपनी मानव करने में आगे आ रहे है कोरोना योद्धा से सम्मानित किया गया है.' साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप मनाया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं को भी जनसेवा के लिए सम्मानित किया गया है.

सेवा सप्ताह में जन सेवा करने पर मिला सम्मान

वार्ड31s वेस्ट सागरपुर निगम स्कूल में नजफगढ जिला अध्यक्ष विजय सोलंकी भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने पहुंचे. इस दौरान विजय सोंलकी ने जनता को सम्भोधित करते हुए कहा कि 'निगम के टीचरों ने लॉकडाउन में अपनी एक अहम भूमिका निभाई थी. राशन वितरण से लेकर कोरोना वायरस बीमारी से लोगों को बचाने तक आगे रहे सभी टीचर सम्मानित होने का वो अपना हक रखते हैं. कोरोना योद्धाओं से कम नहीं है. आज टीचरों को कोरोना योद्धा से सम्मानित किया जाता है. समाज गुरुजनों का हमेशा रिणी रहेगा.' साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा सप्ताह में लोगों को अलग-अलग जरूरतमंद के हिसाब से लोगों की जनसेवा की है भाजपा का हर कार्यकर्ता का सम्मान होना चाहिये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.