नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आलम ये है कि अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत की ख़बरें सामने आने लगी. जिसके बाद सरकार ने कई अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ा दी. वहीं कई सामाजिक संस्थाएं और जनप्रतिनिधि भी अब कोरोनाकाल में आगे आ रहे हैं.
इसी कड़ी में द्वारका विधानसभा क्षेत्र के सागरपुर इलाके में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कोरोना मरीजों के लिए 15 बेड का होम आइसोलेशन सेंटर खोला है. बता दें कि सांसद अपनी संस्था राष्ट्रीय स्वाभिमान की मदद से अपने विधानसभा क्षेत्र में होम आइसोलेशन सेंटर खोल रहे हैं. ईस्ट सागरपुर के सरकारी स्कूल में भी एक ऐसा ही होम आइसोलेशन सेंटर खोला गया है. जहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: 500 ICU बेड्स की तैयारी: अस्पताल में बदल रही रामलीला मंचन की जगह
इस दौरान मौजूद साउथ एमसीडी के शिक्षा समिति चैयरमैन मुकेश सूर्यांन ने कहा कि अगर सीएम केजरीवाल से सरकार नहीं चल रही तो कुर्सी छोड़ दें. निगम नेता सरकार चलाने में सक्षम हैं. सरकार चलाने में नाकामियों के कारण जगह-जगह कोविड होम आइसोलेशन सेंटर खोलने पड़ रहे हैं. सांसद प्रवेश वर्मा अपने ट्रस्ट की मदद से जनता की सेवा कर रहे हैं.
वहीं नजफगढ़ जिले के बीजेपी उपाध्यक्ष विनय चौहान ने कहा कि इस होम आइसोलेशन सेंटर के खुलने से जनता को बड़ी राहत मिलेगी. यहां सिक्स सिंगमा हेल्थकेयर के डॉक्टर कोरोना संक्रमितों का इलाज करें.