नई दिल्ली: हिंदी दिवस के मौके पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में हिंदी प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद राशि, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ. इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल, डिप्टी मेयर किरण वैध, निगम पार्षद शशि चांदना, निगम पार्षद बबीता खन्ना, निगम पार्षद निर्मला कुमारी, अपर आयुक्त शिल्पा शिंदे, अलका शर्मा के अलावा निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि हिंदी का अपना महत्व है. हिंदी व्यक्ति को अशिक्षा से ज्ञान की ओर ले जाने वाली भाषा है. उन्होंने कहा कि वैसे तो सभी भाषाएं सामान है, लेकिन राजभाषा के प्रति हमारे दिल में अतिरिक्त सम्मान होना स्वाभाविक है.
ये भी पढ़ें- भिन्न-भिन्न भाषायी राज्यों से आए जवानाें के बीच बोलचाल की प्रमुख भाषा है हिंदी
ये भी पढ़ें- हर सरकारी विभाग में हो हिंदी का प्रयोग, यह शख्स वर्षों से लड़ रहा लड़ाई
महापौर ने कहा कि हम हिंदी में जितना काम करेंगे उतना ही अधिक कुशलता से हम अपने कार्य कर सकेंगे. इस अवसर पर डिप्टी मेयर किरण वैध ने कहा कि हिंदी जनमानस की भाषा है, जो भारत के लोगों को जोड़ती है. उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में देश के अलग-अलग हिस्सों के लोग काम करते हैं, लेकिन हिंदी के प्रति उनका अनुराग सराहनीय है . शिल्पा शिंदे अमित शाह का हिंदी दिवस पर संदेश पढ़कर सुनाया. अपर आयुक्त अलका शर्मा ने मुख्य सचिव दिल्ली सरकार का संदेश पढ़ा