नई दिल्ली: जहांगीरपुरी में स्कूल की जमीन पर कैम्पेक्टर मशीन के विवाद पर स्थानीय जनता और आप कार्यकर्ताओं को जीत मिल गई है. दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से काम पर स्टे लगा दिया गया है. जिसके बाद अब स्कूल की जमीन पर कूड़ेदान नहीं बनेगा. आम आदमी पार्टी के पार्षद और स्थायी समिति के सदस्य अजय शर्मा ने ईटीवी भारत से बात की.
दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित एमसीडी स्कूल में डस्टबिन बनाकर कॉम्पेक्टर मशीन लगाने को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था, अब हाईकोर्ट ने इस जमीन पर कॉम्पेक्टर मशीन के काम पर रोक लगा दी है. दरअसल एमसीडी के स्कूल की दीवार को तोड़कर कंपैक्टर मशीन लगाने की तैयारी चल रही थी. यह काम भाजपा पार्षद सुरेंद्र खारी कर रहे थे, जिसका आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता स्थायी समिति सदस्य अजय शर्मा और आम जनता ने विरोध किया.
इसी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया था. मामला कोर्ट में गया और आखिरकार हाईकोर्ट ने स्कूल की जमीन पर कूड़ेदान और कॉम्पेक्टर मशीन लगाने के काम पर रोक लगा दी. लोगों का कहना है कि ईटीवी भारत के खबर का असर हुआ, जिसकी वजह से उन्हें यह जीत मिली है. स्थाई समिति सदस्य अजय शर्मा द्वारा ईटीवी भारत का धन्यवाद भी दिया गया.
स्कूल में कम्पेक्टर मशीन लगने से स्कूल आने वाले बच्चे बीमारियों का शिकार हो सकते थे. गंदगी और कूड़े के आसपास बच्चे कैसे पढ़ते और उनका स्वास्थ्य कैसे सही रहता. ऐसे कई सवाल खड़े हो रहे थे और यह एक बड़ी समस्या बनकर सामने आया. आखिरकार इस समस्या का समाधान हुआ.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप