नई दिल्ली: राऊज एवेन्यू कोर्ट ने पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ पूर्व मंत्री एम जे अकबर की ओर से दायर किए गए मानहानि के मुकदमे पर सुनवाई टाल दी है. इस मामले पर अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी. 24 जनवरी को दोनों पक्ष कोर्ट के समक्ष अपनी दलीलें रखेंगे.
11 दिसंबर 2019 को कोर्ट ने मीडिया से आग्रह किया था कि वे इस केस के संबंधित वकीलों के बारे में व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करें. दरअसल 11 दिसंबर को जब इस मामले की सुनवाई शुरु हुई तो एमजे अकबर की वकील गीता लूथरा ने एक वेबसाईट में गजाला वहाब के बयानों के बारे में छपी खबरों के कुछ खास हिस्सों पर आपत्ति जताई.
लूथरा ने अपनी आपत्ति एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विशाल पाहूजा के चैंबर में जाकर बताई. लूथरा की शिकायत सुनने के बाद जज विशाल पाहूजा कोर्ट में आए और पत्रकारों से अपील की कि वे वकीलों के बारे में निजी टिप्पणी नहीं करें.
सभी गवाहों के बयान पूरे हो चुके हैं
11 दिसंबर 2019 को एमजे अकबर की ओर से वकील गीता लूथरा ने पत्रकार गजाला वहाब से जिरह किया था. प्रिया रमानी की ओर से सभी गवाहों के बयान पूरे हो गए, इसके बाद कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के लिए आज की तिथि नियत की थी.