नई दिल्ली: दिल्ली में हर दिन डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में बेड की संख्या में कमी आने लगी है, जिसके चलते दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर हर एक वार्ड में फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: मलेरिया विभाग ने चलाया फॉगिंग अभियान, जल से होने वाली बीमारियों से बचाव
वहीं, इस फागिंग अभियान के दौरान हरी नगर इलाके में AAP विधायक राजकुमारी ढिल्लों का स्थानीय लोगों से बात करते हुए आगामी एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को जिताने की बात कहते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में AAP विधायक राजकुमारी ढिल्लों कहती दिख रही है कि इलाके में बीजेपी पार्षद होने के चलते साफ-सफाई और फॉगिंग नहीं हो रही है, अगर इस इलाके में आम आदमी पार्टी का पार्षद होता तो इस तरह की दिक्कत नहीं आती, इसलिए स्थानीय आने वाले चुनाव में AAP को ही वोट दे ताकि आने वाले समय में उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप