नई दिल्ली: अनलॉक1 में भी जिम न खोले जाने को लेकर जिम संचालक काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि लॉकडाउन की वजह से पहले ही जिम बंद होने की वजह से परेशानी हो रही है, ऐसे में किराया देना भी काफी मुश्किल साबित हो रहा है.
आपको बता दें कि सरकार ने अनलॉक वन के 2 चरण पूरे हो जाने के बाद जिम खोले जाने के फैसले पर विचार करने की बात कही है. अनलॉक वन के पहले चरण में धार्मिक संस्थान और रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत दी गई है जो 8 जून से शुरू होने जा रहा है.
राजधानी दिल्ली के रघुवीर नगर के जिम संचालकों ने बताया कि मकान मालिक उनसे जिम शिफ्ट करने की बात कह रहे हैं क्योंकि जिम बंद होने की वजह से किराया देना भी मुश्किल हो गया है. साथ ही जिम में एक्सरसाइज के लिए जाने वाली एक महिला ने बताया कि जिम बंद होने के कारण उन्हें तनाव और फिटनेस संबंधी परेशानियां होने लगी हैं. उनका कहना है कि जब वो खुद ही फिट नहीं रहेंगी तो परिवार का ख्याल कैसे रखेंगी? वहीं जिम में एक्सरसाइज के लिए जाने वाले एक युवक ने सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द जिम खोले जाएं ताकि लोगों को जो फिटनेस संबंधित दिक्कतें हो रही हैं वो दूर हो सके.