नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने जिम संचालकों को बड़ी राहत दी है. जिसके तहत 14 सितंबर से दिल्ली में सभी जिम और योगा सेंटर को खोलने की इजाजत दे दी गई है. बता दें कि देशभर में जिम खोलने की पहले ही अनुमति दे दी गई थी. राजधानी में प्रतिबंध बरकरार रखा गया था, लेकिन आखिरकार पूरे 6 महीने के बाद राजधानी में जिम खोलने की अनुमति दे दी गई है.
वहीं जिम खुलने के बाद कई बदलाव किए गए हैं. जिम संचालकों ने एक्सरसाइज के लिए आने वाले लोगों की संख्या सीमित कर दी है और हर 1 घंटे बाद एक्सरसाइज वाली सभी मशीनों को सेनेटाइज किया जा रहा है और जिम में आने वाले हर एक व्यक्ति का थर्मल स्कैनिंग के जरिए टेंपरेचर और सैनिटाइजेशन का खास ध्यान रखा जा रहा है.
1 घंटे तक ही एक्सरसाइज की अनुमति
ईटीवी भारत की टीम दक्षिण दिल्ली स्थित फिटनेस वर्ल्ड नाम के जिम में पहुंची. जहां देखा कि पहले दिन जिम खुलने पर कम तादाद में लोग एक्सरसाइज के लिए पहुंच कर रहे हैं. इसके अलावा लोग मास्क पहनकर ही जिम में आ रहे हैं और एंट्री गेट पर सैनिटाइजेशन और टेंपरेचर जांचने के लिए थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है. जिम संचालक दिनेश ने बताया कि सुबह 5 बजे से 10 बजे तक और शाम को 5 बजे से रात 10 बजे तक जिम खोलने का समय रखा गया है. हालांकि, पहले जिम करने के लिए जो लोग आते थे वो 1 से 2 घंटे तक एक्सरसाइज करते थे, लेकिन अब इस समय को सीमित कर दिया गया है.
मास्क पहनकर एक्सरसाइज करने में होती है परेशानी
वहीं एक्सरसाइज करने वाले लोगों को जिम में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा लोग महामारी को लेकर बहुत जागरूक हो चुके हैं, इससे लोग खुद ही नियमों का पालन कर रहे हैं, हालांकि मास्क लगाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. क्योंकि एक्सरसाइज करते समय मास्क लगाकर सांस लेने में दिक्कत होती है.