नई दिल्ली: अनलॉक1 के दौरान लगभग सभी आर्थिक गतिविधि को खोल दिया है. राजधानी दिल्ली में भी बाजार खुलने शुरू हो गए हैं लेकिन इन बाजारों में गारमेंट्स सेक्टर से जुड़े व्यापारियों का हाल बुरा है. इनका कहना है कि व्यापार बिल्कुल मंदा हो गया.
दिल्ली के बुध विहार के प्रसिद्ध मार्केट में ईटीवी भारत ने गारमेंट्स व्यापारियों से बात की. इस दौरान दुकानदारों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से बाजार में बिल्कुल मंदी आ गई है. एक तो कोरोना का खौफ और दूसरा आम जनता की जेब भी ढीली हो गई है, ऐसे में बाजारों में गिने-चुने लोग ही नजर आ रहे हैं.
दुकानदारों की मानें तो लॉकडाउन के बाद दुकानों पर गिनती के ही ग्राहक नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोग फिलहाल केवल अपनी ज्यादा जरूरी सामानों की ही खरीददारी कर रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि अभी आने वाले कुछ समय तक मार्केट का हाल कुछ ऐसा ही रहने वाला है.