नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में भारत 'स्वराज' से 'नए भारत' तक एक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आज समापन हो रहा है.
समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान लोगों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा आईसीसीआर के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे विशिष्ट अतिथि होंगे.
तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का समापन सत्र दिल्ली विश्वविद्यालय के बहुद्देशीय खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा. तीन दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में कई विषयों पर चर्चा की गई.
जिसमें स्वराज, वंदे मातरम, स्वदेशी, सत्य और अहिंसा, अंत्योदय, सर्वोदय, राष्ट्रवाद, अंतर्राष्ट्रीयवाद, समाजवाद, लोकतंत्र, हिंदुत्व, एकात्म मानववाद, धर्म निरपेक्षता, सामाजिक न्याय, समरसता व बंधुत्व पर चर्चा की गई.
तीन दिन तक चले इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के पहले सत्र में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया था. इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे.