ETV Bharat / city

GOVERNMENT JOBS UPDATE: सशस्त्र सीमा बल में नौकरी का मौका, जल्द करें आवेदन - सरकारी नौकरी अपडेट

कोरोना के इस दौर में हर कोई आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, युवा नौकरी की तलाश में परेशान हैं. आइए जानते हैं कि कहां-कहां आपको सरकारी नौकरी (Government Jobs Update). मिल सकती है.

GOVERNMENT JOBS UPDATE
सरकारी नौकरी
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 7:41 AM IST

नई दिल्लीः इस सप्ताह विभिन्न धाराओं से संबंधित लोगों के लिए कई प्रकार की सरकारी नौकरियां जारी की गई हैं. जो लोग विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यहां कुछ सरकारी नौकरियां (Latest Govt Jobs notifications) हैं, जिनमें योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं.

शसस्त्र सीमा बल

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने हेड कांस्टेबल मंत्रिस्तरीय भर्ती 2021 के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार, जो निम्नलिखित पात्रता रखते हैं, वे विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.ssbrectt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता

पदसंख्यायोग्यता
हेड कांस्टेबल115
  • हायर सेकेंडरी पास
  • अंग्रेजी टायपिंग : 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी टायपिंग 30 शब्द प्रति मिनट

शारीरिक योग्यता

योग्यतापुरुषमहिला
दौड़6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 KM4 मिनट में 800 मीटर
ऊंचाई165 CMS155 CMS
सीना77-82 CMSNA

आयु सीमा:
उम्मीदवार की उम्र अंतिम आवेदन तिथि तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष

महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी

महिला एवं बाल विकास विभाग (Department of Women and Child Development या WCD) में प्रोग्राम मैनेजर, प्रोटेक्शन ऑफिसर, सोशल वर्कर समेत कई पदों पर 54 भर्ती निकली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 से शुरू हो गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट cams.wcddel.in पर जाकर 14 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स

वैकेंसीपदवेतन/प्रति माह (₹)आयु (अधिकतम)
प्रोग्राम मैनेजर (एस एंड ए)13500040 वर्ष
जिला बाल कार्यक्रम अधिकारी (डीसीपीयू)33325040 वर्ष
प्रोटेक्शन ऑफिसर152100040 वर्ष
प्रोटेक्शन ऑफिसर (नॉन-इंस्ट्रुमेंटल केयर-डीसीपीयू)22100040 वर्ष
लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर62100040 वर्ष
डाटा एनालिस्ट (डीसीपीयू)62043035 वर्ष
अकाउंटेंट52043035 वर्ष
काउंसलर42043035 वर्ष
सोशल वर्कर82043035 वर्ष
आउटस्ट्रेच वर्कर41879735 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता

12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं

नई दिल्लीः इस सप्ताह विभिन्न धाराओं से संबंधित लोगों के लिए कई प्रकार की सरकारी नौकरियां जारी की गई हैं. जो लोग विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यहां कुछ सरकारी नौकरियां (Latest Govt Jobs notifications) हैं, जिनमें योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं.

शसस्त्र सीमा बल

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने हेड कांस्टेबल मंत्रिस्तरीय भर्ती 2021 के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार, जो निम्नलिखित पात्रता रखते हैं, वे विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.ssbrectt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता

पदसंख्यायोग्यता
हेड कांस्टेबल115
  • हायर सेकेंडरी पास
  • अंग्रेजी टायपिंग : 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी टायपिंग 30 शब्द प्रति मिनट

शारीरिक योग्यता

योग्यतापुरुषमहिला
दौड़6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 KM4 मिनट में 800 मीटर
ऊंचाई165 CMS155 CMS
सीना77-82 CMSNA

आयु सीमा:
उम्मीदवार की उम्र अंतिम आवेदन तिथि तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष

महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी

महिला एवं बाल विकास विभाग (Department of Women and Child Development या WCD) में प्रोग्राम मैनेजर, प्रोटेक्शन ऑफिसर, सोशल वर्कर समेत कई पदों पर 54 भर्ती निकली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 से शुरू हो गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट cams.wcddel.in पर जाकर 14 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स

वैकेंसीपदवेतन/प्रति माह (₹)आयु (अधिकतम)
प्रोग्राम मैनेजर (एस एंड ए)13500040 वर्ष
जिला बाल कार्यक्रम अधिकारी (डीसीपीयू)33325040 वर्ष
प्रोटेक्शन ऑफिसर152100040 वर्ष
प्रोटेक्शन ऑफिसर (नॉन-इंस्ट्रुमेंटल केयर-डीसीपीयू)22100040 वर्ष
लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर62100040 वर्ष
डाटा एनालिस्ट (डीसीपीयू)62043035 वर्ष
अकाउंटेंट52043035 वर्ष
काउंसलर42043035 वर्ष
सोशल वर्कर82043035 वर्ष
आउटस्ट्रेच वर्कर41879735 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता

12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.