नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के थाना न्यू अशोक नगर इलाके के कोंडली में 2 मवेशियों का अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया. इसके बाद सैकड़ों गौरक्षक मौके पर पहुंच गए और कोंडली चौक जाम लगा कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
प्रदर्शन की वजह से कोंडली पुल के चारों तरफ सड़कों पर जाम लग गया और कई लोग इस जाम में फंस गए. इस प्रदर्शन की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने में जुटी. बता दें कि इस प्रदर्शन में बीजेपी से स्थानीय निगम पार्षद राजीव कुमार भी शामिल हुए.
जानबूझकर ऐसे कृत्य करते हैं लोग
विरोध कर रहे गोरक्षकों का कहना है कि हिन्दू धर्म में गाय को पूजा जाता है और गाय को माता का दर्जा दिया गया है. इस सबके बावजूद कुछ लोग जानबूझकर ऐसे कृत्य करते हैं और हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं.
गौरक्षकों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाए. राजीव कुमार का कहना है कि इस तरह की घटनाएं इलाके में लगातार हो रही हैं लेकिन पुलिस से शिकायत के बावजूद लोगों को पकड़ा नही जा रहा है.