ETV Bharat / city

आजादपुर सब्जी मंडी में नई व्यवस्था: 24 घण्टे खुली रहेगी मंडी, लागू होगा टोकन सिस्टम

author img

By

Published : Apr 20, 2020, 6:10 PM IST

दिल्ली सरकार ने आजादपुर सब्जी मंडी के लिए नई व्यवस्था लागू की है. अब मंडी 24 घण्टे खुली रहेगी और लॉक डाउन नियमों को बनाए रखने के लिए टोकन सिस्टम लागू होगा.

gopal rai reaction
गोपाल राय की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: लॉकडाउन का असर दिल्ली की मंडियों पर भी पड़ा है. कई मंडियों को बंद कर दिया गया है, वहीं कई जगह लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए अलग व्यवस्था की गई है. देश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर में भी ऐसी ही व्यवस्था लागू थी, जिसमें अब कुछ बदलाव किया जा रहा है.

गोपाल राय की प्रतिक्रिया



24 घण्टे खुली रहेगी मंडी

दिल्ली सरकार ने आजादपुर सब्जी मंडी के लिए नई व्यवस्था बनाई है. दिल्ली सरकार के विकास मंत्री गोपाल राय ने इसे लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि मंगलवार से आजादपुर मंडी 24 घंटे खुली रहेगी. उन्होंने कहा है कि सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक सब्जी और फलों की एक साथ बिक्री होगी. वहीं, रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक मंडी के अंदर ट्रकों की आवाजाही हो सकेगी.



जारी रहेगा ऑड-इवेन सिस्टम

मंडी के अंदर एकसाथ ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए सरकार की तरफ से एक नई व्यवस्था की गई है. गोपाल राय ने बताया कि हर 4 घंटे के ब्रेक पर 1000 टोकन जारी किए जाएंगे यानी कि 4 घंटे के अंतराल पर मंडी के अंदर एक हजार से ज्यादा खरीदार नहीं हो सकेंगे, जिससे कि मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. इस नई व्यवस्था से इतर, मंडी में अभी भी ऑड-इवेन सिस्टम लागू रहेगा, जिस शेड में दुकान लगी होगी, उसके बगल वाली दुकान बंद रहेगी और वो अगले दिन खुलेगी.



कड़ाई से लागू होंगे नियम

हालांकि इस नियम के बावजूद, गोपाल राय ने कहा कि व्यापारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वो अपने यहां सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराएं. उन्होंने बताया कि इसके लिए मंडी में अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. हमेशा एक नोडल पदाधिकारी मंडी में मौजूद होंगे.

जो भी दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाता हुआ नहीं पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा मंडी प्रशासन सीसीटीवी के जरिए भी नजर रखेगा और पूरी मंडी में अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए जानकारी दी जाती रहेगी.



लगाए जा रहे वॉलंटियर्स

मंडी में साफ सफाई बनाए रखने के लिए 600 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को लगाया जा रहा है, वहीं व्यवस्था बनाए रखने के लिए 900 सिविल डिफेंस वॉलंटियर भी तैनात किए जा रहे हैं. गोपाल राय ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग, सब्जी और फलों की बढ़ती कीमत और किसानों को उनकी उपज की सही कीमत ना मिलने की आ रही शिकायतों के बाद दिल्ली सरकार आजादपुर सब्जी मंडी में यह नई व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया है.

पिछले हफ्ते बनी थी अलग व्यवस्था

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही आजादपुर मंडी के लिए सरकार ने एक नई व्यवस्था बनाई थी, जिसके अंतर्गत सुबह 6:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक सब्ज़ी की बिक्री हो रही थी और दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक फलों की बिक्री हो रही थी.

इस सिस्टम के तहत केवल 4000 सब्जी खरीदार और 4000 फल खरीददार ही एक दिन के तय समय में मंडी के अंदर सकते थे. लेकिन इस सिस्टम को लेकर सरकार तक कई शिकायतें आ रहीं थीं, जिसके बाद अब नई व्यवस्था बनाई गई है.

नई दिल्ली: लॉकडाउन का असर दिल्ली की मंडियों पर भी पड़ा है. कई मंडियों को बंद कर दिया गया है, वहीं कई जगह लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए अलग व्यवस्था की गई है. देश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर में भी ऐसी ही व्यवस्था लागू थी, जिसमें अब कुछ बदलाव किया जा रहा है.

गोपाल राय की प्रतिक्रिया



24 घण्टे खुली रहेगी मंडी

दिल्ली सरकार ने आजादपुर सब्जी मंडी के लिए नई व्यवस्था बनाई है. दिल्ली सरकार के विकास मंत्री गोपाल राय ने इसे लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि मंगलवार से आजादपुर मंडी 24 घंटे खुली रहेगी. उन्होंने कहा है कि सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक सब्जी और फलों की एक साथ बिक्री होगी. वहीं, रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक मंडी के अंदर ट्रकों की आवाजाही हो सकेगी.



जारी रहेगा ऑड-इवेन सिस्टम

मंडी के अंदर एकसाथ ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए सरकार की तरफ से एक नई व्यवस्था की गई है. गोपाल राय ने बताया कि हर 4 घंटे के ब्रेक पर 1000 टोकन जारी किए जाएंगे यानी कि 4 घंटे के अंतराल पर मंडी के अंदर एक हजार से ज्यादा खरीदार नहीं हो सकेंगे, जिससे कि मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. इस नई व्यवस्था से इतर, मंडी में अभी भी ऑड-इवेन सिस्टम लागू रहेगा, जिस शेड में दुकान लगी होगी, उसके बगल वाली दुकान बंद रहेगी और वो अगले दिन खुलेगी.



कड़ाई से लागू होंगे नियम

हालांकि इस नियम के बावजूद, गोपाल राय ने कहा कि व्यापारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वो अपने यहां सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराएं. उन्होंने बताया कि इसके लिए मंडी में अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. हमेशा एक नोडल पदाधिकारी मंडी में मौजूद होंगे.

जो भी दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाता हुआ नहीं पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा मंडी प्रशासन सीसीटीवी के जरिए भी नजर रखेगा और पूरी मंडी में अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए जानकारी दी जाती रहेगी.



लगाए जा रहे वॉलंटियर्स

मंडी में साफ सफाई बनाए रखने के लिए 600 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को लगाया जा रहा है, वहीं व्यवस्था बनाए रखने के लिए 900 सिविल डिफेंस वॉलंटियर भी तैनात किए जा रहे हैं. गोपाल राय ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग, सब्जी और फलों की बढ़ती कीमत और किसानों को उनकी उपज की सही कीमत ना मिलने की आ रही शिकायतों के बाद दिल्ली सरकार आजादपुर सब्जी मंडी में यह नई व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया है.

पिछले हफ्ते बनी थी अलग व्यवस्था

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही आजादपुर मंडी के लिए सरकार ने एक नई व्यवस्था बनाई थी, जिसके अंतर्गत सुबह 6:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक सब्ज़ी की बिक्री हो रही थी और दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक फलों की बिक्री हो रही थी.

इस सिस्टम के तहत केवल 4000 सब्जी खरीदार और 4000 फल खरीददार ही एक दिन के तय समय में मंडी के अंदर सकते थे. लेकिन इस सिस्टम को लेकर सरकार तक कई शिकायतें आ रहीं थीं, जिसके बाद अब नई व्यवस्था बनाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.