नई दिल्ली : चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज बांग्लादेश के 24 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद के सामने धराशायी हो गए. महमूद ने भारत के टॉप आर्डर को अपनी घातक गेंदबाजी ले तहस नहस कर दिया.
हसन महमूद ने उड़ाए टीम इंडिया के होश
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तेज गेंदबाज हसन महमूद का सामना करने में पूरी तरह से फेल रहे. बड़ी उम्मीदों के साथ मैदान पर उतरे टॉप-3 भारतीय स्टार बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. बांग्लादेश के महमूद ने इन तीनों का शिकार कर सनसनी मचा दी और एक समय पर भारत का स्कोर 34-3 कर दिया.
- wicket of Rohit.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 19, 2024
- wicket of Gill.
- wicket of Kohli.
HASAN MAHMUD - Remember the name, future of Bangladesh is here. 🫡 pic.twitter.com/eo4Oy8H13Q
इसके बाद ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई और लंच तक भारत का स्कोर (88/3) रहा. लेकिन, लंच ब्रेक के ठीक बाद एक बार फिर से महमूद का जादू चला और उन्होंने ऋषभ पंत को 39 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे लपकवाकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी. खबर लिखे जाने तक यह गेंदबाज 4 विकेट अपने नाम कर चुका है और लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहा है.
Hasan Mahmud breaks the partnership by claiming the wicket of Rishabh Pant! That’s his fourth wicket and a vital breakthrough for the side. 👏🇧🇩#BCB #Cricket #INDvBAN #WTC25 pic.twitter.com/SsGC2kEQDB
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 19, 2024
कौन हैं हसन महमूद ?
हसन महमूद का जन्म 1999 में बांग्लादेश के चटगांव में हुआ था. अब वे 24 साल के हैं. 2020 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा. तब से उन्होंने 18 टी20I खेले और 18 विकेट लिए. वे वनडे में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक 22 वनडे में 30 विकेट चटकाए हैं.
Hasan Mahmud is on 🔥 against India!#WTC25 | 📝 #INDvBAN: https://t.co/7kDIQrtdkr pic.twitter.com/3YDYgjXvr0
— ICC (@ICC) September 19, 2024
महमूद ने इसी साल लंकाई टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 6 विकेट लिए और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वे तब ज्यादा चर्चा में आए जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती. उन्होंने इस सीरीज में 8 विकेट लिए. इसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है.
पहले दिन चायकाल तक भारत का स्कोर (176/6)
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन चायकाल तक 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन (21) और रविंद्र जडेजा (7) रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. 4 विकेट के साथ हसन महमूद बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज हैं.
Tea on Day 1 of the 1st Test#TeamIndia 176/6
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
Scorecard - https://t.co/fvVPdgXtmj… #INDvBAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/iNGjIgWQdO