ETV Bharat / sports

कौन है हसन महमूद, जिसने चेन्नई टेस्ट में मचाई सनसनी, टीम इंडिया के उड़ाए होश - Hasan Mahmud

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 9 hours ago

IND vs BAN 1st Test : बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन भारत का टॉप ऑर्डर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार बल्लेबाज एक 24 वर्षीय बांग्लादेशी गेंदबाज हसन महमूद के सामने पानी मांगते हुए नजर आए. कौन है यह नई सनसनी, जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

Hasan Mahmud
हसन महमूद (IANS Photo)

नई दिल्ली : चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज बांग्लादेश के 24 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद के सामने धराशायी हो गए. महमूद ने भारत के टॉप आर्डर को अपनी घातक गेंदबाजी ले तहस नहस कर दिया.

हसन महमूद ने उड़ाए टीम इंडिया के होश
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तेज गेंदबाज हसन महमूद का सामना करने में पूरी तरह से फेल रहे. बड़ी उम्मीदों के साथ मैदान पर उतरे टॉप-3 भारतीय स्टार बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. बांग्लादेश के महमूद ने इन तीनों का शिकार कर सनसनी मचा दी और एक समय पर भारत का स्कोर 34-3 कर दिया.

इसके बाद ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई और लंच तक भारत का स्कोर (88/3) रहा. लेकिन, लंच ब्रेक के ठीक बाद एक बार फिर से महमूद का जादू चला और उन्होंने ऋषभ पंत को 39 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे लपकवाकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी. खबर लिखे जाने तक यह गेंदबाज 4 विकेट अपने नाम कर चुका है और लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहा है.

कौन हैं हसन महमूद ?
हसन महमूद का जन्म 1999 में बांग्लादेश के चटगांव में हुआ था. अब वे 24 साल के हैं. 2020 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा. तब से उन्होंने 18 टी20I खेले और 18 विकेट लिए. वे वनडे में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक 22 वनडे में 30 विकेट चटकाए हैं.

महमूद ने इसी साल लंकाई टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 6 विकेट लिए और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वे तब ज्यादा चर्चा में आए जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती. उन्होंने इस सीरीज में 8 विकेट लिए. इसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है.

पहले दिन चायकाल तक भारत का स्कोर (176/6)
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन चायकाल तक 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन (21) और रविंद्र जडेजा (7) रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. 4 विकेट के साथ हसन महमूद बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज हैं.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज बांग्लादेश के 24 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद के सामने धराशायी हो गए. महमूद ने भारत के टॉप आर्डर को अपनी घातक गेंदबाजी ले तहस नहस कर दिया.

हसन महमूद ने उड़ाए टीम इंडिया के होश
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तेज गेंदबाज हसन महमूद का सामना करने में पूरी तरह से फेल रहे. बड़ी उम्मीदों के साथ मैदान पर उतरे टॉप-3 भारतीय स्टार बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. बांग्लादेश के महमूद ने इन तीनों का शिकार कर सनसनी मचा दी और एक समय पर भारत का स्कोर 34-3 कर दिया.

इसके बाद ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई और लंच तक भारत का स्कोर (88/3) रहा. लेकिन, लंच ब्रेक के ठीक बाद एक बार फिर से महमूद का जादू चला और उन्होंने ऋषभ पंत को 39 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे लपकवाकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी. खबर लिखे जाने तक यह गेंदबाज 4 विकेट अपने नाम कर चुका है और लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहा है.

कौन हैं हसन महमूद ?
हसन महमूद का जन्म 1999 में बांग्लादेश के चटगांव में हुआ था. अब वे 24 साल के हैं. 2020 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा. तब से उन्होंने 18 टी20I खेले और 18 विकेट लिए. वे वनडे में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक 22 वनडे में 30 विकेट चटकाए हैं.

महमूद ने इसी साल लंकाई टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 6 विकेट लिए और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वे तब ज्यादा चर्चा में आए जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती. उन्होंने इस सीरीज में 8 विकेट लिए. इसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है.

पहले दिन चायकाल तक भारत का स्कोर (176/6)
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन चायकाल तक 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन (21) और रविंद्र जडेजा (7) रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. 4 विकेट के साथ हसन महमूद बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज हैं.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.