ETV Bharat / bharat

आधार कार्ड में बदलवाना है नाम-पता, इन डॉक्यूमेंट का कर लें इंतजाम, 7 दिन में हो जाएगा काम - How To update Aadhar

Aadhar Card: आज आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट बन गया है, जिसकी जरूरत कई छोटे-बड़े काम के लिए पड़ती रहती है. यही वजह है कि भारत में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. आधार कार्ड भारतीयों का पहचान पत्र है जो उनके नाम और पते की पुष्टि करता है.

आधार कार्ड
आधार कार्ड (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2024, 3:23 PM IST

नई दिल्ली: आज आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट बन गया है, जिसकी जरूरत कई छोटे-बड़े काम के लिए पड़ती रहती है. मोबाइल सिम खरीदने से लेकर बैंक अकाउंट खोलने तक आधार की जरूरत पड़ती है. इस पर आपका नाम, पता और फोन नंबर से लेकर फिंगरप्रिंट जैसी जानकारियां होती हैं.

इस समय भारत में जिस डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है वह आधार कार्ड ही है. लगभग 90 फीसदी भारतीयों के पास आधार है. आधार कार्ड भारतीयों का पहचान पत्र है जो उनके नाम और पते की पुष्टि करता है. बता दें कई बार लोगों के आधार में नाम,पता या अन्य जानकारियां गलत हो जाती हैं.

UIDAI करता है आधार अपडेट
आधार में गलत नाम या पता होने के चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, लेकिन इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप आधार कार्ड में अपना नाम बदलवा सकते हैं. नाम बदलवाने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है. आधार कार्ड में किसी भी तरह का अपडेट करने की जिम्मेदारी यूनीक आईडेंटिटीफिकेश ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की होती है.

आधार में नाम बदलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड में नाम बदलवाने के लिए आपको जिन दस्तावेजों की जरूरत होते है. उनमें पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी पहचान पत्र, नरेगा कार्ड, शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र (फोटो) की जरूरत होती है.

इनके अलावा आर्म्स लाइसेंस, पेंशनर्स पैंपर्स, स्वतंत्रता सेनानी पत्र, किसान कार्ड, पोस्ट ऑफिस पत्र जिसमें आपकी फोटो लगी है, राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी फोटो वाले पहचान पत्र, विकलांगता आईडी कार्ड, जन-आधार कार्ड, म्युनिसिपल काउंसलर द्वारा जारी पहचान पत्र, ग्राम पंचायत प्रमुख द्वारा जारी पहचान पत्र, राजपत्र अधिसूचना, शादी का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र स्कूल का ट्रांसफर सर्टिफिकेट, स्कूल रिकॉर्ड या स्कूल के प्रमुख द्वारा जारी पत्र और बैंक पासबुक जैसे डॉक्यूमेंट की मदद से आप आधार को अपडेट करवा सकते हैं.

7 दिन में अपडेट होगा आधार
अगर आपके पास इन दस्तावेजों में से एक भी डॉक्यूमेंट है तो आप आसानी से अपने आधार में नाम बदलवा सकते हैं. नाम बदलवाने के लिए आपको केवल UIDAI की वेबसाइट पर जाकर जरूरी जानकारी देनी होगी. इसके बाद महज 7 दिनों के भीतर आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- पैन-आधार कार्ड के बिना इन सरकारी योजनाओं का नहीं उठा सकेंगे लाभ, तुरंत करें यह काम

नई दिल्ली: आज आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट बन गया है, जिसकी जरूरत कई छोटे-बड़े काम के लिए पड़ती रहती है. मोबाइल सिम खरीदने से लेकर बैंक अकाउंट खोलने तक आधार की जरूरत पड़ती है. इस पर आपका नाम, पता और फोन नंबर से लेकर फिंगरप्रिंट जैसी जानकारियां होती हैं.

इस समय भारत में जिस डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है वह आधार कार्ड ही है. लगभग 90 फीसदी भारतीयों के पास आधार है. आधार कार्ड भारतीयों का पहचान पत्र है जो उनके नाम और पते की पुष्टि करता है. बता दें कई बार लोगों के आधार में नाम,पता या अन्य जानकारियां गलत हो जाती हैं.

UIDAI करता है आधार अपडेट
आधार में गलत नाम या पता होने के चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, लेकिन इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप आधार कार्ड में अपना नाम बदलवा सकते हैं. नाम बदलवाने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है. आधार कार्ड में किसी भी तरह का अपडेट करने की जिम्मेदारी यूनीक आईडेंटिटीफिकेश ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की होती है.

आधार में नाम बदलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड में नाम बदलवाने के लिए आपको जिन दस्तावेजों की जरूरत होते है. उनमें पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी पहचान पत्र, नरेगा कार्ड, शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र (फोटो) की जरूरत होती है.

इनके अलावा आर्म्स लाइसेंस, पेंशनर्स पैंपर्स, स्वतंत्रता सेनानी पत्र, किसान कार्ड, पोस्ट ऑफिस पत्र जिसमें आपकी फोटो लगी है, राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी फोटो वाले पहचान पत्र, विकलांगता आईडी कार्ड, जन-आधार कार्ड, म्युनिसिपल काउंसलर द्वारा जारी पहचान पत्र, ग्राम पंचायत प्रमुख द्वारा जारी पहचान पत्र, राजपत्र अधिसूचना, शादी का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र स्कूल का ट्रांसफर सर्टिफिकेट, स्कूल रिकॉर्ड या स्कूल के प्रमुख द्वारा जारी पत्र और बैंक पासबुक जैसे डॉक्यूमेंट की मदद से आप आधार को अपडेट करवा सकते हैं.

7 दिन में अपडेट होगा आधार
अगर आपके पास इन दस्तावेजों में से एक भी डॉक्यूमेंट है तो आप आसानी से अपने आधार में नाम बदलवा सकते हैं. नाम बदलवाने के लिए आपको केवल UIDAI की वेबसाइट पर जाकर जरूरी जानकारी देनी होगी. इसके बाद महज 7 दिनों के भीतर आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- पैन-आधार कार्ड के बिना इन सरकारी योजनाओं का नहीं उठा सकेंगे लाभ, तुरंत करें यह काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.