नई दिल्ली: 1 सितंबर से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जन संवाद यात्रा शुरू है. इस यात्रा में 11 मुद्दों पर जनता से सवाल जवाब हो रहे हैं, वहीं पार्टी इसी यात्रा के बीच 'आई लव केजरीवाल' कैंपेन भी शुरू किया है.
- 1993 में चुनाव के बाद बीजेपी ने 5 साल सरकार चलाई और इन 5 सालों में 3 मुख्यमंत्री बने. उन्होंने क्या-क्या काम किया?
- उसके बाद 15 साल कांग्रेस की सरकार रही, शीला दीक्षित सीएम रहीं. उन 15 सालों में जनता के लिए क्या काम हुए?
- क्या आपको लगता है कि बीते साढ़े 4 साल में केजरीवाल सरकार ने जनता के लिए कोई अच्छा काम किया है?
- बीजेपी के 5 साल के तीन मुख्यंमत्री, कांग्रेस के 15 साल की एक मुख्यमंत्री और केजरीवाल सरकार के बीते साढ़े 4 साल के कार्यकाल में सबसे बेहतर काम किसका रहा?
- दिल्ली में बिजली पानी फ्री को लेकर भारतीय जनता पार्टी जो विरोध कर रही है, उसे सही मानते हैं या गलत.
- अगर 5 साल पहले अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं बने होते, तो क्या आज जो काम हो रहे हैं, वो हो पाते.
- अगर केजरीवाल अगली बार मुख्यमंत्री नहीं बनते हैं, तो अभी जो काम हो रहे हैं, क्या वो आगे हो पाएंगे.
- कुछ लोग पार्कों में घूम घूम कर जनता से कह रहे हैं कि अगर ऊपर नीचे और बीच में एक ही पार्टी की सरकार हो, तो काम ज्यादा अच्छा होगा, झगड़े कम होंगे, इस पर आपकी क्या राय है?
- बगल में तक तरफ हरियाणा है, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश जहां ऊपर नीचे बीच में सभी जगह एक ही पार्टी की सरकार है. वहां कैसे काम हो रहे हैं और क्या वहां जैसे हालात हैं, वैसा आप दिल्ली में बनते देखना चाहते हैं?
- क्या कांग्रेस बीजेपी के पास केजरीवाल जैसा कोई चेहरा है?
- कितने लोग अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं?
हर बूथ पर मंडल प्रभारियों की हुई नियुक्ति
गोपाल राय ने बताया कि इन 11 मुद्दों पर चर्चा के बीच सबसे ज्यादा बातचीत बिजली और पानी को लेकर होती है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि जन संवाद यात्रा के बीच आम आदमी पार्टी एक और कैंपेन चला रही है. यह है 'आई लव केजरीवाल', इसे लेकर पार्टी की तरफ से एक पम्पलेट बनाया गया है और हर बूथ स्तर पर मंडल प्रभारी की नियुक्ति की गई है. उन मंडल प्रभारियों को इस 'आई लव केजरीवाल' के पंपलेट को जगह जगह पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही जन संवाद यात्रा के बीच में जितने लोग इसके लिए तैयार होते हैं, उन्हें वहीं व्हाट्सएप ग्रुप में इससे जुड़े मैसेज को भेजने के लिए कहा जाता है.
इन नंबर पर दे मिस कॉल
गोपाल राय ने यह भी बताया कि यह ऑटो चालकों ने शुरू किया था और यह धीरे-धीरे फैलता गया. यह आइडिया वही से लिया गया है. इसके लिए पार्टी की तरफ से एक मिस कॉल नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर कोई भी मिस कॉल देकर इस 'आई लव केजरीवाल' कैम्पेन# से जुड़ सकता है. यह नंबर है, 9871010101.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के ज्यादातर कैंपेन सीधे तौर पर लोगों से रूबरू होने से जुड़े होते हैं, जनसंवाद यात्रा भी उसी तरह का कैम्पेन है और इसके साथ अब पार्टी ने आई लव केजरीवाल कैम्पेन भी शुरू कर दिया है. देखने वाली बात होगी कि इस कैंपेन को आम लोगों का कितना प्यार मिल पाता है.