ETV Bharat / city

मंत्री गोपाल राय ने संभाला कार्यभार, बोले- 5 साल हुए कार्यों को मजबूती से बढ़ाएंगे

मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सचिवालय में आज अपना कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताई.

author img

By

Published : Feb 17, 2020, 4:38 PM IST

Gopal Rai Minister take a Charge after oath ceremony
गोपाल राय से बातचीत

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद गोपाल राय दिल्ली सचिवालय पहुंचे. यहां उन्होंने अपना कार्यभार संभाला. सचिवालय में दाखिल होते ही गार्ड ने गोपाल राय का स्वागत किया. उन्होंने गार्ड से हाथ भी मिलाया. इसके बाद गोपाल राय अपने कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यरत अधिकारियों ने बुके देकर व मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया.

गोपाल राय से बातचीत
'गारंटी कार्ड लागू करेंगे'इसके बाद ईटीवी भारत से बातचीत में गोपाल राय ने अपनी प्राथमिकताएं बताई और चुनौतियों का सामना करने की बात कही. गोपाल राय ने कहा कि 5 साल में शुरू हुए कार्यों को मजबूती से जारी रखेंगे, साथ ही जो गारंटी कार्ड हमने जनता के बीच रखा है, उसे चरणबद्ध तरीके से लागू करने के लिए काम करेंगे.



'जल्द होगा विभागों का बंटवारा'
सभी मंत्री अपना कार्यभार तो ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पोर्टफोलियो का वितरण नहीं हुआ है. इसे लेकर गोपाल राय का कहना था कि जल्द ही सभी को उनके विभागों की जिम्मेदारी दे दी जाएगी. उनका कहना था कि नई जिम्मेदारी के साथ सामने आई नई चुनौतियों का सामना करेंगे और उनके समाधान की दिशा में काम करेंगे.

'अच्छी चीजें हर जगह हो सकती है'
गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के बाद कांग्रेस में रार मच गया है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मिलिंद देवड़ा ने आम आदमी पार्टी से सीखने की बात कही है. इसके बाद कांग्रेस के बाकी नेताओं ने उनपर सवाल उठा दिया है. इसे लेकर सवाल करने पर गोपाल राय का कहना था कि अच्छी चीजें कहीं भी हों, उससे सीखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में बजट सरप्लस हो सकता है, स्कूल-अस्पताल अच्छे हो सकते हैं, तो बाकी राज्यों की सरकार ये क्यों नहीं कर सकती.

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद गोपाल राय दिल्ली सचिवालय पहुंचे. यहां उन्होंने अपना कार्यभार संभाला. सचिवालय में दाखिल होते ही गार्ड ने गोपाल राय का स्वागत किया. उन्होंने गार्ड से हाथ भी मिलाया. इसके बाद गोपाल राय अपने कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यरत अधिकारियों ने बुके देकर व मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया.

गोपाल राय से बातचीत
'गारंटी कार्ड लागू करेंगे'इसके बाद ईटीवी भारत से बातचीत में गोपाल राय ने अपनी प्राथमिकताएं बताई और चुनौतियों का सामना करने की बात कही. गोपाल राय ने कहा कि 5 साल में शुरू हुए कार्यों को मजबूती से जारी रखेंगे, साथ ही जो गारंटी कार्ड हमने जनता के बीच रखा है, उसे चरणबद्ध तरीके से लागू करने के लिए काम करेंगे.



'जल्द होगा विभागों का बंटवारा'
सभी मंत्री अपना कार्यभार तो ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पोर्टफोलियो का वितरण नहीं हुआ है. इसे लेकर गोपाल राय का कहना था कि जल्द ही सभी को उनके विभागों की जिम्मेदारी दे दी जाएगी. उनका कहना था कि नई जिम्मेदारी के साथ सामने आई नई चुनौतियों का सामना करेंगे और उनके समाधान की दिशा में काम करेंगे.

'अच्छी चीजें हर जगह हो सकती है'
गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के बाद कांग्रेस में रार मच गया है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मिलिंद देवड़ा ने आम आदमी पार्टी से सीखने की बात कही है. इसके बाद कांग्रेस के बाकी नेताओं ने उनपर सवाल उठा दिया है. इसे लेकर सवाल करने पर गोपाल राय का कहना था कि अच्छी चीजें कहीं भी हों, उससे सीखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में बजट सरप्लस हो सकता है, स्कूल-अस्पताल अच्छे हो सकते हैं, तो बाकी राज्यों की सरकार ये क्यों नहीं कर सकती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.