नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद गोपाल राय दिल्ली सचिवालय पहुंचे. यहां उन्होंने अपना कार्यभार संभाला. सचिवालय में दाखिल होते ही गार्ड ने गोपाल राय का स्वागत किया. उन्होंने गार्ड से हाथ भी मिलाया. इसके बाद गोपाल राय अपने कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यरत अधिकारियों ने बुके देकर व मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया.
'जल्द होगा विभागों का बंटवारा'
सभी मंत्री अपना कार्यभार तो ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पोर्टफोलियो का वितरण नहीं हुआ है. इसे लेकर गोपाल राय का कहना था कि जल्द ही सभी को उनके विभागों की जिम्मेदारी दे दी जाएगी. उनका कहना था कि नई जिम्मेदारी के साथ सामने आई नई चुनौतियों का सामना करेंगे और उनके समाधान की दिशा में काम करेंगे.
'अच्छी चीजें हर जगह हो सकती है'
गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के बाद कांग्रेस में रार मच गया है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मिलिंद देवड़ा ने आम आदमी पार्टी से सीखने की बात कही है. इसके बाद कांग्रेस के बाकी नेताओं ने उनपर सवाल उठा दिया है. इसे लेकर सवाल करने पर गोपाल राय का कहना था कि अच्छी चीजें कहीं भी हों, उससे सीखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में बजट सरप्लस हो सकता है, स्कूल-अस्पताल अच्छे हो सकते हैं, तो बाकी राज्यों की सरकार ये क्यों नहीं कर सकती.