नई दिल्ली: रिपोजिंग फेथ इन फ्लाइंग को लेकर जीएमआर ने दूसरे वेबिनार का आयोजन किया. इस वेबिनार के जरिए जीएमआर द्वारा अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा को लेकर लोगों के मन में आने वाले डाउट्स को क्लियर किया गया.
लोगों की शंकाओं को किया गया दूर
'डायल' के सीईओ विदेह जयपुरियार के अनुसार इस तरह के वेबिनार का दूसरी बार आयोजन किया गया है. उनके अनुसार इस बार आयोजित हुए वेबिनार में एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया के चेयरमैन आईएएस अरविंद सिंह, इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन की इंडिया रिप्रेजेंटेटिव आईआरएस शेफाली जुनेजा, इंटरनेशनल एयरपोर्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कंट्री डायरेक्टर अमिताभ खोसला, आईएचसीएल के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रोहित खोसला और जीएमआर के चीफ इनोवेशन ऑफिसर एसजीके किशोर शामिल हुए. जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा को लेकर लोगों के मन में पैदा हुई शंकाओं को दूर किया.
हवाई यात्रा के प्रति विश्वास बढ़ाने का मकसद
जीएमआर के अनुसार कोरोना काल में लोगों के बीच हवाई यात्रा के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए इस तरह के कई उपाय किए गए हैं ताकि फिर से लोग पहले की तरह हवाई यात्रा करने के लिए बेखौफ और बेफिक्र हो जाए.