नई दिल्ली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई के लिए अभियान शुरू किया. इसी अभियान के तहत पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने कृष्णा नगर इलाके स्थित लाला लाजपत राय चौक पर लगी लाला लाजपत राय की प्रतिमा की सफाई की.
'पीएम मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने में जुटे'
इस अवसर पर शाहदरा जिला बीजेपी अध्यक्ष राम किशोर शर्मा ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई के लिए अभियान शुरू किया. इसी अभियान के तहत पूरी दिल्ली के अलग- अलग इलाकों में लगी स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई की जा रही है. साथ ही उन्हें नमन करते हुए माल्यार्पण किया जा है. राम किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को पूरा करने में जुटे है.