नई दिल्ली: उत्तरी बाहरी जिला पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सनी विक्की गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाश को रोकने की कोशिश की. लेकिन आरोपी अमित उर्फ सोनू ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और बदमाश को धर दबोचा.
उत्तरी बाहरी जिला डीसीपी विजेंद्र यादव द्वारा इलाके में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ की एक विशेष टीम बनाई गई है, जिसमें पुलिस को यह जानकारी मिली की सनी विक्की गैंग का कुख्यात बदमाश अमित उर्फ सोनू समय पुर बादली इलाके में आने वाला है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रैप लगाया. पुलिस ने जैसे ही बादली इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ से अमित को आते देखा तो उसे पकड़ने की कोशिश की. लेकिन पुलिस को आता देख बदमाश ने टीम पर गोली चला दी.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस को तीन राउंड गोलियां चलानी पड़ी. इसके बाद पुलिस को कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने अमित उर्फ सोनू नाम के इस कुख्यात बदमाश को धर दबोचा. आरोपी हथियारों की सप्लाई भी करता था. इसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और तीन देसी पिस्टल के साथ-साथ तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए है.
फिलहाल पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है, जिससे इसके द्वारा दी गई और भी वारदातों का खुलासा किया जा सकें. पुलिस को पूरी उम्मीद है कि अमित के गिरफ्तारी से इलाके में हो रही आपराधिक घटनाओं पर पूरी तरीके से अंकुश लगाया जा सकेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप