ETV Bharat / city

गांधी नगर कपड़ा कारोबारियों ने जीएसटी बढ़ाए जाने के विरोध में निकाला मार्च - central govt. in GST

दिल्ली के गांधी नगर में रेडीमेड गारमेंट्स मर्चेन्ट एसोसिएशन (Readymade Garments Merchant Association) के बैनर तले निकाले गए विरोध मार्च में सैकड़ों की संख्या में कपड़ा कारोबारी शामिल हुए थे.

एशिया के सबसे बड़े रेडीमेड गारमेंट्स के कारोबारियों ने विरोध मार्च निकाला.
एशिया के सबसे बड़े रेडीमेड गारमेंट्स के कारोबारियों ने विरोध मार्च निकाला.
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 10:58 PM IST

नई दिल्ली : कपड़ा और रेडीमेड गारमेंट्स (textiles and readymade garments) पर जीएसटी बढ़ाए (hike in GST) जाने के विरोध में एशिया के सबसे बड़े रेडीमेड गारमेंट्स के कारोबारियों ने विरोध मार्च निकाला. रेडीमेड गारमेंट्स मर्चेन्ट एसोसिएशन(Readymade Garments Merchant Association) के बैनर तले निकाले गए विरोध मार्च में सैकड़ो की संख्या में कपड़ा कारोबारी शामिल हुए.

विरोध मार्च राम नगर गली नम्बर 9 से शुरू होकर राम नगर चौक, प्रताप गली चौक, जैन मंदिर चौक से होते हुए गांधी नगर मेन रोड, अशोक बाज़ार, सुभाष रोड होते हुए अशोक गली में समाप्त हुआ. विरोध मार्च में शामिल कारोबारीयों ने कहा कि कोरोना महामारी(corona pandemic) की वजह से कपड़ा कारोबार पहले से ही प्रभावित है. कपड़ा कारोबार कुछ हद तक अब पटरी पर आने लगा था लेकिन अब जीएसटी की मार उनपर पड़ने वाली है, केंद्र सरकार ने जीएसटी पर पांच प्रतिसत से बढ़ाकर 12 प्रतिसत कर दिया है. जो 1 जनवरी 2022 से लागू होने वाला है.

एशिया के सबसे बड़े रेडीमेड गारमेंट्स के कारोबारियों ने विरोध मार्च निकाला.


कारोबारियों ने बताया कि जीएसटी बढ़ने से कारोबार पर बुरा असर पड़ेगा. कपडा महंगा हो जाएगा. कारोबारियों ने कहा कि उनकी मांग है कि कपड़े और गारमेंट्स पर बढ़ाये जाने वाले जीएसटी को वापस लिया जाए. गांधी नगर के कारोबारीयों ने कहा जबतक बढ़े हुए जीएसटी को वापस नहीं लिया जाएगा तबतक विरोध जारी रहेगा.

ये भी पढे़ं: नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों का धरना खत्म



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : कपड़ा और रेडीमेड गारमेंट्स (textiles and readymade garments) पर जीएसटी बढ़ाए (hike in GST) जाने के विरोध में एशिया के सबसे बड़े रेडीमेड गारमेंट्स के कारोबारियों ने विरोध मार्च निकाला. रेडीमेड गारमेंट्स मर्चेन्ट एसोसिएशन(Readymade Garments Merchant Association) के बैनर तले निकाले गए विरोध मार्च में सैकड़ो की संख्या में कपड़ा कारोबारी शामिल हुए.

विरोध मार्च राम नगर गली नम्बर 9 से शुरू होकर राम नगर चौक, प्रताप गली चौक, जैन मंदिर चौक से होते हुए गांधी नगर मेन रोड, अशोक बाज़ार, सुभाष रोड होते हुए अशोक गली में समाप्त हुआ. विरोध मार्च में शामिल कारोबारीयों ने कहा कि कोरोना महामारी(corona pandemic) की वजह से कपड़ा कारोबार पहले से ही प्रभावित है. कपड़ा कारोबार कुछ हद तक अब पटरी पर आने लगा था लेकिन अब जीएसटी की मार उनपर पड़ने वाली है, केंद्र सरकार ने जीएसटी पर पांच प्रतिसत से बढ़ाकर 12 प्रतिसत कर दिया है. जो 1 जनवरी 2022 से लागू होने वाला है.

एशिया के सबसे बड़े रेडीमेड गारमेंट्स के कारोबारियों ने विरोध मार्च निकाला.


कारोबारियों ने बताया कि जीएसटी बढ़ने से कारोबार पर बुरा असर पड़ेगा. कपडा महंगा हो जाएगा. कारोबारियों ने कहा कि उनकी मांग है कि कपड़े और गारमेंट्स पर बढ़ाये जाने वाले जीएसटी को वापस लिया जाए. गांधी नगर के कारोबारीयों ने कहा जबतक बढ़े हुए जीएसटी को वापस नहीं लिया जाएगा तबतक विरोध जारी रहेगा.

ये भी पढे़ं: नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों का धरना खत्म



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.