नई दिल्ली: मुख्यमंत्री आवास पर लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन कर रहे मेयरों और नेताओं के समर्थन में भाजपा सांसद गौतम गंभीर पहुंचे हैं. गंभीर का कहना है कि निगम नेताओं की मांग बहुत साफ है कि उन्हें फण्ड नहीं मिला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को अगर शर्म होती तो वह बाहर बैठे इन नेताओं से मिलते और इन्हें सुनते.
गंभीर ने कहा कि समस्या का समाधान मुख्यमंत्री को ही निकालना है. 3 दिन से यहां नेता बैठे हैं. रात को यहीं सो रहे हैं. इसमें महिलाएं भी हैं. नेता यहां पर लीगल तरीके से अपनी मांग कर रहे हैं. उन्हें बाहर आना चाहिए.हाउस अरेस्ट की बात पर गौतम गंभीर बोले कि यह डाइवर्ट करने की पॉलिटिक्स है. उन्होंने कहा कि अभी थोड़ी देर पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बाहर निकल कर गए हैं. अगर यह हाउस अरेस्ट होता है तो पूरी दिल्ली ही हाउस अरेस्ट में है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नगर निगमों का 13000 करोड रुपए जल्द से जल्द जारी करना चाहिए.
गौतम गंभीर ने यहां बॉर्डर पर बैठे किसानों की मांग के सवाल पर कहा कि गृह मंत्री अमित शाह किसानों से बात कर रहे हैं और उनकी समस्या का समाधान होगा, लेकिन यहां पर तो दिल्ली के मुख्यमंत्री बाहर तक नहीं आ रहे हैं, नेताओं से मिल तक नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता यहां से दिल्ली के मुख्यमंत्री से मिले बिना नहीं जाएंगे.