ETV Bharat / city

कोरोना: कनॉट प्लेस में अब नहीं मिलेगा फायर और आइस पान, युवाओं में रहता था क्रेज

कनॉट प्लेस में मिलने वाले फायर और आइस पान पर रोक लगा दी गई है. फायर और आइस पान में बिना कांटेक्ट पान नहीं खिलाया जा सकता. ऐसे में इस पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 5:04 PM IST

full stop on fire and ice paan due to corona infection in delhi
full stop on fire and ice paan due to corona infection in delhi

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मद्देनजर कनॉट प्लेस में मिलने वाले फायर और आइस पान पर रोक लग गई है. जिन मशहूर दुकानों पर इन पान के लिए भीड़ लगी रहती थी वो अब सुनसान पड़ी है. दुकानों की सेल भी आसमान से सीधे जमीन पर आ गई है जिससे दुकानदार उदास हैं.

फायर और आइस पान पर लगी रोक


ईटीवी भारत से खास बातचीत दुकानदार ने बताया कि कनॉट प्लेस की मशहूर 'गुप्ता पान' पर लोग पान जरूर ले रहे थे लेकिन ये सब सादा पान या मीठे पान थे. इन पानों को भी अब डायरेक्ट नहीं खाया जा रहा है. दुकानदार एहतियात से ग्लव्स पहन इन पानों को बनाता है और बिना कांटेक्ट में आए किसी भी व्यक्ति को पान देता है. पहले पान को सीधे मुंह में खिलाया जाता था.



मुंह में पान खिलाने की परंपरा


यहां काम करने वाले सुरेश बताते हैं कि कोरोना वायरस के मद्देनजर, पहले जहां पान को सीधे मुंह में खिलाने की परंपरा थी, अब उस पर रोक लगा दी गई है. फायर और आइस पान में बिना कांटेक्ट पान नहीं खिलाया जा सकता. ऐसे में इस पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. वहीं अभी ज्यादा लोग पान खा भी नहीं रहे हैं. दुकान पर सिर्फ वही लोग आ रहे हैं जो रेगुलर कस्टमर हैं.


एहतियात के तौर पर लगी रोक


वही यहां मौजूद एक ग्राहक ने बताया कि पान खाने में कांटेक्ट होता ही है. एहतियात के तौर पर इन पान पर रोक लगाई गई है जो सही है. उन्होंने बताया कि वो भी ये पान चाव से खाते थे लेकिन अब मीठे पान से गुजारा करना पड़ेगा. वो कहते हैं कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक ये पान बंद ही रहे तो अच्छा है.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मद्देनजर कनॉट प्लेस में मिलने वाले फायर और आइस पान पर रोक लग गई है. जिन मशहूर दुकानों पर इन पान के लिए भीड़ लगी रहती थी वो अब सुनसान पड़ी है. दुकानों की सेल भी आसमान से सीधे जमीन पर आ गई है जिससे दुकानदार उदास हैं.

फायर और आइस पान पर लगी रोक


ईटीवी भारत से खास बातचीत दुकानदार ने बताया कि कनॉट प्लेस की मशहूर 'गुप्ता पान' पर लोग पान जरूर ले रहे थे लेकिन ये सब सादा पान या मीठे पान थे. इन पानों को भी अब डायरेक्ट नहीं खाया जा रहा है. दुकानदार एहतियात से ग्लव्स पहन इन पानों को बनाता है और बिना कांटेक्ट में आए किसी भी व्यक्ति को पान देता है. पहले पान को सीधे मुंह में खिलाया जाता था.



मुंह में पान खिलाने की परंपरा


यहां काम करने वाले सुरेश बताते हैं कि कोरोना वायरस के मद्देनजर, पहले जहां पान को सीधे मुंह में खिलाने की परंपरा थी, अब उस पर रोक लगा दी गई है. फायर और आइस पान में बिना कांटेक्ट पान नहीं खिलाया जा सकता. ऐसे में इस पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. वहीं अभी ज्यादा लोग पान खा भी नहीं रहे हैं. दुकान पर सिर्फ वही लोग आ रहे हैं जो रेगुलर कस्टमर हैं.


एहतियात के तौर पर लगी रोक


वही यहां मौजूद एक ग्राहक ने बताया कि पान खाने में कांटेक्ट होता ही है. एहतियात के तौर पर इन पान पर रोक लगाई गई है जो सही है. उन्होंने बताया कि वो भी ये पान चाव से खाते थे लेकिन अब मीठे पान से गुजारा करना पड़ेगा. वो कहते हैं कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक ये पान बंद ही रहे तो अच्छा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.