ETV Bharat / city

फ्लैट बुकिंग और लकी ड्रॉ के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला भगाैड़ा गिरफ्तार - दिल्ली में लाखों की ठगी का आराेपी गिरफ्तार

दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा ने फ्लैट बुकिंग और लकी ड्रॉ जैसे फर्जी स्कीम चला कर लाखों की ठगी करने के मामले में फरार चल रहे एक भगौड़े को गिरफ्तार किया है.लगभग दाे साै लोगों काे स्कीम का लालच दे कर लाखों रुपये की ठगी की थी.

भगाैड़ा गिरफ्तार
भगाैड़ा गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 6:38 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा ने फ्लैट बुकिंग और लकी ड्रॉ जैसे फर्जी स्कीम चला कर लाखों की ठगी करने के मामले में फरार चल रहे एक भगौड़े को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान हिमांशु सिंह उर्फ रिशु के रूप में हुई है. लगातार फरार रहने की वजह से सितंबर 2021 में कड़कड़डूमा कोर्ट ने इसे भगौड़ा घोषित किया था.

ईओडब्लू के डीसीपी मोहम्मद अली के अनुसार आरोपी अपने साथियों के साथ मिल कर मंडावली फजलपुर में (cheat on the pretext of fake scheme In Mandawali ) अर्पित क्लॉथ स्टोर नाम से दुकान चलाता था. जय माँ लक्ष्मी को-ऑपरेटिव थ्रिफ्त एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड को भी ऑपरेट कर रहा था. लगभग दाे साै लोगों काे स्कीम का लालच दे कर लाखों रुपये की ठगी की.

यह भी पढ़ें: आगरा पुलिस ने तमंचा, कारतूस समेत युवक को किया गिरफ्तार

आरोपियों ने इंटरेस्ट अर्निंग स्कीम, लोन स्कीम, फ्लैट बुकिंग स्कीम और लकी ड्रॉ स्कीम में इन्वेस्टमेंट कर मुनाफा का लालच दे कर पैसे ठगे थे. लोगों को जब ठगे जाने का पता चला तो 2018 में इनके खिलाफ ईओडब्लू में ठगी की शिकायत दर्ज कराई. जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि इनकी इन्वेस्टमेंट स्कीम आरबीआई में रजिस्टर्ड नहीं है और ये गलत तरीके से लोगों से पैसे कलेक्ट कर रहा था. जिसके बाद ईओडब्लू के डीसीपी मनमोहन अली की देखरेख में एसीपी रमेश कुमार नारंग की निगरानी में एसआई चेतन मंडिया, एसआई प्रवीण बड़सरा, कॉन्स्टेबल संदीप यादव और कॉन्स्टेबल ललित की टीम को इनकी पकड़ के लिए लगाया गया.

इसे भी पढ़ेंः सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर युवतियों को किया आजाद

मामला दर्ज होने के बाद से ही सभी आरोपी फरार थे. जांच में जुटी पुलिस ने इससे पहले इस मामले में तीन आरोपियों प्रवीण कुमार सिंह, वीनू सिंह और दीपक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था, जबकि हिमांशु लगातार पुलिस की गिरफ़्त से बच रहा था. आखिरकार तीन फरवरी को सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर (Arrested cheater in Delhi) लिया. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


नई दिल्लीः दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा ने फ्लैट बुकिंग और लकी ड्रॉ जैसे फर्जी स्कीम चला कर लाखों की ठगी करने के मामले में फरार चल रहे एक भगौड़े को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान हिमांशु सिंह उर्फ रिशु के रूप में हुई है. लगातार फरार रहने की वजह से सितंबर 2021 में कड़कड़डूमा कोर्ट ने इसे भगौड़ा घोषित किया था.

ईओडब्लू के डीसीपी मोहम्मद अली के अनुसार आरोपी अपने साथियों के साथ मिल कर मंडावली फजलपुर में (cheat on the pretext of fake scheme In Mandawali ) अर्पित क्लॉथ स्टोर नाम से दुकान चलाता था. जय माँ लक्ष्मी को-ऑपरेटिव थ्रिफ्त एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड को भी ऑपरेट कर रहा था. लगभग दाे साै लोगों काे स्कीम का लालच दे कर लाखों रुपये की ठगी की.

यह भी पढ़ें: आगरा पुलिस ने तमंचा, कारतूस समेत युवक को किया गिरफ्तार

आरोपियों ने इंटरेस्ट अर्निंग स्कीम, लोन स्कीम, फ्लैट बुकिंग स्कीम और लकी ड्रॉ स्कीम में इन्वेस्टमेंट कर मुनाफा का लालच दे कर पैसे ठगे थे. लोगों को जब ठगे जाने का पता चला तो 2018 में इनके खिलाफ ईओडब्लू में ठगी की शिकायत दर्ज कराई. जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि इनकी इन्वेस्टमेंट स्कीम आरबीआई में रजिस्टर्ड नहीं है और ये गलत तरीके से लोगों से पैसे कलेक्ट कर रहा था. जिसके बाद ईओडब्लू के डीसीपी मनमोहन अली की देखरेख में एसीपी रमेश कुमार नारंग की निगरानी में एसआई चेतन मंडिया, एसआई प्रवीण बड़सरा, कॉन्स्टेबल संदीप यादव और कॉन्स्टेबल ललित की टीम को इनकी पकड़ के लिए लगाया गया.

इसे भी पढ़ेंः सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर युवतियों को किया आजाद

मामला दर्ज होने के बाद से ही सभी आरोपी फरार थे. जांच में जुटी पुलिस ने इससे पहले इस मामले में तीन आरोपियों प्रवीण कुमार सिंह, वीनू सिंह और दीपक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था, जबकि हिमांशु लगातार पुलिस की गिरफ़्त से बच रहा था. आखिरकार तीन फरवरी को सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर (Arrested cheater in Delhi) लिया. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.