ETV Bharat / city

करवा चौथ के मौके पर निशुल्क मेहंदी कार्यक्रम का किया गया आयोजन - Karva Chauth

करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. करवा चौथ पर लगभग सारी तैयारियां पूरी हो गई है. इन सबके बीच दिल्ली के तमाम हिस्सों में महिलाओं को फ्री में मेहंदी लगाई गई है.

करवा चौथ के जश्न में डूबी महिलाएं
करवा चौथ के जश्न में डूबी महिलाएं
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 2:17 PM IST

नई दिल्लीः करवा चौथ के मौके पर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कहीं मेहंदी लगाई गई, तो कई जगहों पर जश्न मनाया गया. कोरोना महामारी की वजह से काफी समय बाद लोगों में उत्साह देखा गया.

हिरणकी गांव में दिल्ली सरकार द्वारा करवा चौथ के मौके पर मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभी महिलाओं को हिरणकी गांव में निशुल्क दिल्ली सरकार की तरफ से मेहंदी लगवाई गई. महिलाओं के सबसे बड़े त्यौहार के मौके पर दिल्ली सरकार ने महिलाओं को ये उपहार दिया है. सरकार की तरफ से पहली बार करवा चौथ के मौके पर निशुल्क मेहंदी कार्यक्रम आयोजन किया गया.

करवा चौथ के जश्न में डूबी महिलाएं



झिलमिल वार्ड में भी लगाई गई मेहंदी

झिलमिल वार्ड के अलग-अलग इलाकों में 47 जगहों में फ्री मेहंदी कैम्प का आयोजन किया गया है, जिसमें आठ हजार से ज्यादा महिलाओं को फ्री में मेहंदी लगाई गई .
पंकज लूथरा ने बताया कि फ्री मेहंदी कैम्प के माध्यम से कम से कम एक दिन के लिए ही सही सैकड़ों महिलाओं को मेहंदी लगाने का रोजगार दिया गया. साथ ही उन्हें मेहंदी और भोजन भी उपलब्ध कराया गया. मनहिलाओं को मेहनताना भी दिया गया.

ग्रेटर कैलाश 2 में लगाया गया एग्जीबिशन

करवा चौथ को लेकर दिल्ली के ग्रेटर कैलाश 2 इलाके में लेडीज क्लब एनसीआर के द्वारा करवा चौथ जश्न का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से करवा चौथ में इस्तेमाल होने वाली हर चीज मुहैया कराई गई. आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और खरीदारी के साथ मेहंदी भी लगवाई.



इस दौरान एग्जीबिशन आयोजित करने वाली महिलाओं ने बताया कि हमने त्योहारों के सीजन में सोचा कि महिलाओं के लिए एक जगह पर सभी चीजें मुहैया कराई जाए, इसी को लेकर हमने ग्रेटर कैलाश 2 इलाके में एग्जीबिशन का आयोजन किया, जिसमें महिलाओं द्वारा निर्मित त्योहारों में इस्तेमाल होने वाली चीजों को रखा गया. खासकर करवा चौथ में इस्तेमाल होने वाली सभी चीजें उपलब्ध कराई गई.

मनाया गया प्री करवा चौथ उत्सव

विकासपुरी इलाके में वुमन क्लब द्वारा करवा चौथ को ले कर प्री करवा चौथ उत्सव का आयोजन किया गया. महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शॉपिंग, फ़ूड स्टॉल, गेम्स, डांस, फैशन शो जैसे कई चीजों का आनंद उठाया गया. महिलाएं कभी डांस करती नजर आईं, तो कभी गेम्स खेलती हुई. यहां लगे फ़ूड स्टाल्स पर भी उन्होंने अपनी पसंदीदा व्यंजनों का लुत्फ उठाया.



पश्चिमी दिल्ली जोन की चेयरमैन और कार्यक्रम की आयोजिका श्वेता सैनी जे बताया कि वुमन क्लब काफी पुरानी संस्था है. पिछले 10 सालों से लगातार वो प्री करवा चौथ मेले का आयोजन करता आ रहा है. ये प्रोग्राम इतना मशहूर हो चुका है कि इसके आयोजन से पहले की दिल्ली के कई हिस्सों से महिलाएं फोन कर इस प्रोग्राम के आयोजन के बारे में पूछती हैं.

इसे भी पढ़ें: छतरपुर में निगम पार्षद ने किया करवा चौथ प्रोग्राम का आयोजन, महिलाओं ने लगवाई मेहंदी

उत्तर पूर्वी दिल्ली में भी फ्री में लगाई गई मेहंदी

उत्तर पूर्वी दिल्ली की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष प्रीति गुप्ता द्वारा निशुल्क मेहंदी लगाने का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं ने निशुल्क अपने हाथों पर मेहंदी लगवाई. मेहंदी लगवाने के बाद महिलाएं बेहद खुश नजर आईं. इस कार्यक्रम में महिलाओं के खाने-पीने की भी व्यवस्था की गयी थी. महिलाएं भी फ्री मेहंदी लगवाने का फायदा उठाती दिखीं.

इस मौके पर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि मेहंदी हर महिलाओं के सुहाग की निशानी होती है. लेकिन बहुत सारी महिलाएं पैसे के अभाव मे मेहंदी नहीं लगवा पाती हैं. इसलिए निशुल्क मेहंदी लगाने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे सभी महिलाओं ने फ्री मे मेहंदी लगवाई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्लीः करवा चौथ के मौके पर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कहीं मेहंदी लगाई गई, तो कई जगहों पर जश्न मनाया गया. कोरोना महामारी की वजह से काफी समय बाद लोगों में उत्साह देखा गया.

हिरणकी गांव में दिल्ली सरकार द्वारा करवा चौथ के मौके पर मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभी महिलाओं को हिरणकी गांव में निशुल्क दिल्ली सरकार की तरफ से मेहंदी लगवाई गई. महिलाओं के सबसे बड़े त्यौहार के मौके पर दिल्ली सरकार ने महिलाओं को ये उपहार दिया है. सरकार की तरफ से पहली बार करवा चौथ के मौके पर निशुल्क मेहंदी कार्यक्रम आयोजन किया गया.

करवा चौथ के जश्न में डूबी महिलाएं



झिलमिल वार्ड में भी लगाई गई मेहंदी

झिलमिल वार्ड के अलग-अलग इलाकों में 47 जगहों में फ्री मेहंदी कैम्प का आयोजन किया गया है, जिसमें आठ हजार से ज्यादा महिलाओं को फ्री में मेहंदी लगाई गई .
पंकज लूथरा ने बताया कि फ्री मेहंदी कैम्प के माध्यम से कम से कम एक दिन के लिए ही सही सैकड़ों महिलाओं को मेहंदी लगाने का रोजगार दिया गया. साथ ही उन्हें मेहंदी और भोजन भी उपलब्ध कराया गया. मनहिलाओं को मेहनताना भी दिया गया.

ग्रेटर कैलाश 2 में लगाया गया एग्जीबिशन

करवा चौथ को लेकर दिल्ली के ग्रेटर कैलाश 2 इलाके में लेडीज क्लब एनसीआर के द्वारा करवा चौथ जश्न का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से करवा चौथ में इस्तेमाल होने वाली हर चीज मुहैया कराई गई. आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और खरीदारी के साथ मेहंदी भी लगवाई.



इस दौरान एग्जीबिशन आयोजित करने वाली महिलाओं ने बताया कि हमने त्योहारों के सीजन में सोचा कि महिलाओं के लिए एक जगह पर सभी चीजें मुहैया कराई जाए, इसी को लेकर हमने ग्रेटर कैलाश 2 इलाके में एग्जीबिशन का आयोजन किया, जिसमें महिलाओं द्वारा निर्मित त्योहारों में इस्तेमाल होने वाली चीजों को रखा गया. खासकर करवा चौथ में इस्तेमाल होने वाली सभी चीजें उपलब्ध कराई गई.

मनाया गया प्री करवा चौथ उत्सव

विकासपुरी इलाके में वुमन क्लब द्वारा करवा चौथ को ले कर प्री करवा चौथ उत्सव का आयोजन किया गया. महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शॉपिंग, फ़ूड स्टॉल, गेम्स, डांस, फैशन शो जैसे कई चीजों का आनंद उठाया गया. महिलाएं कभी डांस करती नजर आईं, तो कभी गेम्स खेलती हुई. यहां लगे फ़ूड स्टाल्स पर भी उन्होंने अपनी पसंदीदा व्यंजनों का लुत्फ उठाया.



पश्चिमी दिल्ली जोन की चेयरमैन और कार्यक्रम की आयोजिका श्वेता सैनी जे बताया कि वुमन क्लब काफी पुरानी संस्था है. पिछले 10 सालों से लगातार वो प्री करवा चौथ मेले का आयोजन करता आ रहा है. ये प्रोग्राम इतना मशहूर हो चुका है कि इसके आयोजन से पहले की दिल्ली के कई हिस्सों से महिलाएं फोन कर इस प्रोग्राम के आयोजन के बारे में पूछती हैं.

इसे भी पढ़ें: छतरपुर में निगम पार्षद ने किया करवा चौथ प्रोग्राम का आयोजन, महिलाओं ने लगवाई मेहंदी

उत्तर पूर्वी दिल्ली में भी फ्री में लगाई गई मेहंदी

उत्तर पूर्वी दिल्ली की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष प्रीति गुप्ता द्वारा निशुल्क मेहंदी लगाने का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं ने निशुल्क अपने हाथों पर मेहंदी लगवाई. मेहंदी लगवाने के बाद महिलाएं बेहद खुश नजर आईं. इस कार्यक्रम में महिलाओं के खाने-पीने की भी व्यवस्था की गयी थी. महिलाएं भी फ्री मेहंदी लगवाने का फायदा उठाती दिखीं.

इस मौके पर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि मेहंदी हर महिलाओं के सुहाग की निशानी होती है. लेकिन बहुत सारी महिलाएं पैसे के अभाव मे मेहंदी नहीं लगवा पाती हैं. इसलिए निशुल्क मेहंदी लगाने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे सभी महिलाओं ने फ्री मे मेहंदी लगवाई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.