ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के बहाने ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 10:06 PM IST

रोहिणी जिले की साइबर थाना पुलिस ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के बहाने लोगों के साथ ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने पांच जालसाज को गिरफ्तार किया है.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर दिल्ली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. ये गिरोह भोले भाले लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाता था. उनसे पैसे की वसूली कर गायब हो जाते थे. रोहिणी जिला की साइबर थाना पुलिस ने पांच ठगों को गिरफ्तार कर बड़ी बरामदगी भी की है.

रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल से मिली जानकारी के अनुसार, रोहिणी जिले की साइबर थाना पुलिस स्टेशन में एक शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उसने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के संबंध में एक टैक्स मैसेज मिला. उसे लोन की जरूरत थी, तो ऐसे में उसने संपर्क करने की कोशिश की तो एक महिला कॉलर ने उसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद शिकायकर्ता ने महिला कॉलर द्वारा प्रदान किए गए व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर दस्तावेज भेजे, जिसमें उसे 510 रुपए फाइल प्रोसेस चार्ज और 5400 रुपए एग्रीमेंट चार्ज के रूप में शिकायकर्ता से ले लिए. पैसे लेने के बाद उसे लोन उपलब्ध कराया गया. शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज किया गया और आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन कर जांच शुरू की गई.

ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी कर पांच आरोपियों को धर दबोचा. जिनकी पहचान पंकज बरेजा, गगन बरेजा, श्रेय रुस्तगी, निशांत कुमार दिल्ली के रूप में हुई है. वहीं पांचवें आरोपी की पहचान जयपुर निवासी वरुण गौतम के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने से पांच एटीएम कार्ड, 17 मोबाइल फोन, 24 सिम कार्ड और अपराध में इस्तेमाल एक लैपटॉप भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें : युवतियों-महिलाओं की फोटो एडिट करके ब्लैकमेल करता था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह पिछले दो साल से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि वह हर 5-6 महीने में अपना ठिकाना बदल लेते थे. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से मिले सामान की बरामदगी को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्यवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट के खिलाफ नेशनल अकाली दल का प्रदर्शन

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर दिल्ली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. ये गिरोह भोले भाले लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाता था. उनसे पैसे की वसूली कर गायब हो जाते थे. रोहिणी जिला की साइबर थाना पुलिस ने पांच ठगों को गिरफ्तार कर बड़ी बरामदगी भी की है.

रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल से मिली जानकारी के अनुसार, रोहिणी जिले की साइबर थाना पुलिस स्टेशन में एक शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उसने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के संबंध में एक टैक्स मैसेज मिला. उसे लोन की जरूरत थी, तो ऐसे में उसने संपर्क करने की कोशिश की तो एक महिला कॉलर ने उसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद शिकायकर्ता ने महिला कॉलर द्वारा प्रदान किए गए व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर दस्तावेज भेजे, जिसमें उसे 510 रुपए फाइल प्रोसेस चार्ज और 5400 रुपए एग्रीमेंट चार्ज के रूप में शिकायकर्ता से ले लिए. पैसे लेने के बाद उसे लोन उपलब्ध कराया गया. शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज किया गया और आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन कर जांच शुरू की गई.

ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी कर पांच आरोपियों को धर दबोचा. जिनकी पहचान पंकज बरेजा, गगन बरेजा, श्रेय रुस्तगी, निशांत कुमार दिल्ली के रूप में हुई है. वहीं पांचवें आरोपी की पहचान जयपुर निवासी वरुण गौतम के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने से पांच एटीएम कार्ड, 17 मोबाइल फोन, 24 सिम कार्ड और अपराध में इस्तेमाल एक लैपटॉप भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें : युवतियों-महिलाओं की फोटो एडिट करके ब्लैकमेल करता था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह पिछले दो साल से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि वह हर 5-6 महीने में अपना ठिकाना बदल लेते थे. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से मिले सामान की बरामदगी को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्यवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट के खिलाफ नेशनल अकाली दल का प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.