नई दिल्ली: आर्थिक बदहाली से परेशान पूर्वी दिल्ली नगर निगम अब दिल्ली सरकार पर नगर निगम को फंड देने का दबाव बनाने लगी है. ईडीएमसी का कहना है कि अगर दिल्ली सरकार ने जल्द ही फंड नहीं दिया तो क्षेत्र में सैनिटाइजेशन और मलेरिया रोधी दवाओं के छिड़काव पर व्यवधान पड़ेगा, जिससे बरसात में स्थिति खराब हो सकती है.
'फंड तो देना ही होगा'
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने बेशक अपने मेयर और नई टीम चुन ली हो, लेकिन खाली खजाने से साल के बचे हुए हिस्से का बजट बनाना एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में एक सवाल यह भी उठता है कि ईडीएमसी इस साल बजट बना भी पाएगी.
इस सवाल के जवाब में निगम के पूर्व डिप्टी मेयर संजय गोयल का कहना है कि बजट तो आएगा ही. दिल्ली सरकार को फंड देना ही होगा और अगर दिल्ली सरकार नहीं भी देगी तो अब बाजार खुलने लगे हैं. हाउस टैक्स कलेक्शन भी शुरू हो गई है. उससे स्थिति कुछ तो सुधरेगी ही.