नई दिल्ली: राजधानी में नगर निगम चुनाव से पहले बीजेपी से दो बार पूर्व निगम पार्षद देवेंद्र चौधरी और कांग्रेस के पूर्व पार्षद रमेश पंडित को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पटका और टोपी पहनाकर आम आदमी पार्टी मे स्वागत किया.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार के द्वारा स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क, परिवहन और वाईफाई सहित तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे हैं. ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी में शामिल हुए देवेंद्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में विकास का जो मॉडल तैयार किया है वह आज पूरी दिल्ली में नहीं बल्कि पूरे भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है.
उन्होंने कहा कि मुझे भाजपा में यह कमी देखने को मिली और वर्तमान में भाजपा ने दिल्ली की जो स्थिति की है वह किसी से छुपी नहीं है. इसके अलावा रमेश पंडित ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली वर्ल्ड क्लास सिटी बनने की ओर बढ़ रही है. लेकिन दूसरी ओर एमसीडी में बैठी बीजेपी ने दिल्ली की दुर्दशा कर दी है. इसीलिए अब एमसीडी में बदलाव लाने की जरूरत है. इसी को देखते हुए एमसीडी में आप को लाने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम चुनाव 6 महीने टाले जाएंगे! बीजेपी ने दिया निगमों की 'कंगाली' का हवाला
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप