नई दिल्ली: बिजली-पानी के मुद्दे पर कांग्रेस ने मंगलवार को दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक ने सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर बीजेपी को करारा जवाब दिया है.
मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक जयकिशन ने कहा कि सोनिया गांधी हमारे देश की एक आदर्श महिला हैं. बीजेपी हर बार यह बोल देती है कि सोनिया गांधी विदेशी हैं तो वो ये क्यों नहीं बताती कि कैकेयी ईरान की थी, गांधारी अफगानिस्तान की थी और माता सीता नेपाल से आईं थी.
पूर्व विधायक ने कहा कि बीजेपी वाले कहते है कि सोनिया गांधी तो विदेशी है, लेकिन हमारी देश की संस्कृति है कि पत्नी के लिए पति परमेश्वर है. सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की धर्म पत्नी हैं. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी हमारी पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं. आज भी सीनियर लीडरशिप उनके हाथों में है.
देश कांग्रेस को कर रहा याद
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि देश कांग्रेस को याद करता है. आज नहीं तो कल करेगा. कांग्रेस के बिना देश नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि देश सबका है. देश हिंदुओं का है, देश मुस्लिमों का है, देश सिखों का है, देश सबका है. देश दलितों और महिलाओं का भी है. एक दिन आएगा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी इस देश का नेतृत्व करेंगे.