नई दिल्ली: सीलमपुर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर दो बार चुनाव लड़ चुके कौशल मिश्रा ने तबलीगी जमात और मौलाना साद पर निशाना साधा है. जब ये प्रत्याशी थे तब भाजपा को पहली बार सीलमपुर विधानसभा में सबसे अधिकतम वोट मिले थे.
वहीं कौशल मिश्रा का कहना है कि दिल्ली में कोरोना लोगों के जीवन को मौत के आंकड़ों में तब्दील कर रहा है. उसके लिए तबलीगी जमात और मौलाना साद ही जिम्मेदार हैं. उन्होंने मौलाना साद को लेकर कहा है कि उन्हें देशद्रोही घोषित कर फांसी की सजा देनी चाहिए.
दिल्ली में बढ़ रहा है कोरोना का मामला
राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर राजनीति भी होने लगी है. ऐसे में तबलीगी जमात पर मौलाना साद का मामला फिर से गरमाने लगा है. भाजपा के नेता पूरे मामले को लेकर फिर से आवाज उठा रहे हैं.
वहीं कौशल मिश्रा ने भी इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या को बढ़ाने में अहम रोल तबलीगी जमात का है. अगर तबलीगी जमात कोरोना फैलाने का काम नहीं करती तो दिल्ली में अब तक कोरोना समाप्त हो जाता और हम विकास की गति पर आगे बढ़ सकते थे.
'प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन लगाकर लोगों की जान बचाई'
कौशल मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन लगाकर लोगों की जान बचाई, लेकिन जब यह मामला राज्य सरकारों पर छोड़ दिया तो राज्य सरकारों ने अपने फायदे के लिए सब कुछ खोल दिया. वहीं तबलीगी जमात ने कोरोना मामलों को बढ़ाने में घी का काम किया है इन लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.