ETV Bharat / city

लाल किला: फॉरेंसिक और क्राइम ब्रांच की टीम ने हर कोने का मुआयना कर जुटाए सबूत - लाल किले में फॉरेंसिक व क्राइम ब्रांच ने की जांच

लाल किले में हुई तोड़फोड़ की जांच के लिए शनिवार को फॉरेंसिक और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची. इस दौरान दोनों टीमों के अधिकारियों ने हर जगह का मुआयना कर सबूत इकट्ठा किया.

Evidence collected by officer
सबूत जुटाते अधिकारी
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 10:45 PM IST

नई दिल्लीः 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शनकारी किसान ट्रैक्टर परेड निकाल रहे थे. वहीं, प्रदर्शनकारी नियमों को तोड़ते हुए लाल किले के अंदर सुरक्षा के घेरे को तोड़ते हुए ट्रैक्टर के साथ प्रवेश कर गए. इस दौरान लाल किला के अंदर काफी नुकसान पहुंचा. देश की ऐतिहासिक धरोहर को नुकसान पहुंचाने वालों को सजा दिलाने के लिए फॉरेंसिक और क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने किले के हर जगह का मुआयना कर सबूत इकट्ठा किया.

लाल किले में जुटाए गए सबूत
लॉन में मिला झंडा

बता दें कि फॉरेंसिक और क्राइम ब्रांच के अधिकारी लाल किले में 26 जनवरी को हुई हिंसा के सबूत इकट्ठा करने के लिए दोपहर करीब 3:30 बजे पहुंचे थे. अधिकारियों ने सबूत इकट्ठा करने के लिए 3 घंटे से भी अधिक समय लगाया. जांच की प्रक्रिया लाल किले के लॉन से शुरू हुई, जहां पर फॉरेंसिक अधिकारियों को भारतीय किसान यूनियन के झंडे मिले. इसके अलावा लॉन की दीवार और लॉन परिसर को बारीकी से देखने के बाद जांच अधिकारी मुख्य सड़क पर गए, जहां प्रदर्शनकारियों ने डिवाइडर को तोड़ा दिया था, वहां से भी सबूत इकट्ठा किए गए.

team sees blood stains
खून के धब्बों को देखती टीम

एक दर्जन से अधिक टूटे हुए ताले मिले

जांच अधिकारियों को अलग जगहों से एक दर्जन से भी अधिक टूटे हुए ताले मिले हैं. जांच के दौरान पाया गया कि प्रदर्शनकारियों ने कमरों के अंदर भी तोड़फोड़ की है. यहां से भी सबूत को इकठ्ठा कर लिया गया है. इस दौरान अधिकारियों ने टिकट खिड़की से भी काफी सबूत इकट्ठा किया है. इसके अलावा सीआईएसफ की एक जिप्सी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त पाई गई है, जिसके भी निशान ले लिए गए हैं. बता दें कि जांच के दौरान कई जगह पर खून के निशान भी मिले, जिससे जांच के लिए ले लिया गया है.

team took stock of the sabotage
तोड़फोड़ का जायजा लेती टीम

खाई से लेकर झंडा फहराने वाली जगह से लिया सबूत

जांच अधिकारियों ने उस खाई का भी मुआयना किया और सबूत इकट्ठा किया, जहां की वायरल हो रही वीडियो में प्रदर्शनकारियों से जान को बचाने के लिए पुलिसकर्मी कूद गए थे. इसके अलावा अधिकारियों ने उस जगह से भी सबूत इकट्ठा किया, जहां पर प्रदर्शनकारियों ने झंडा फहराया था.

Team investigating in Red Fort complex
लाल किला परिसर में जांच करती टीम

हर कोने पर की जांच

एफएसएल के असिस्टेंट डारेक्टर संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि लाल किले में हुई हिंसा की पूरी तरह से जांच की जा रही है. जो भी चीज मौका-ए -वारदात से मिल रही है. उसे इकट्ठा कर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया जाएगा. जांच के दौरान किसी भी कोने को छोड़ा नहीं जा रहा है. पूरी प्रक्रिया में दो टीम लगी हुई हैं.

ये भी पढ़ेंः किसान नेता राजेवाल का दावा- लाल किला हिंसा के बाद 100 से अधिक युवक लापता

नई दिल्लीः 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शनकारी किसान ट्रैक्टर परेड निकाल रहे थे. वहीं, प्रदर्शनकारी नियमों को तोड़ते हुए लाल किले के अंदर सुरक्षा के घेरे को तोड़ते हुए ट्रैक्टर के साथ प्रवेश कर गए. इस दौरान लाल किला के अंदर काफी नुकसान पहुंचा. देश की ऐतिहासिक धरोहर को नुकसान पहुंचाने वालों को सजा दिलाने के लिए फॉरेंसिक और क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने किले के हर जगह का मुआयना कर सबूत इकट्ठा किया.

लाल किले में जुटाए गए सबूत
लॉन में मिला झंडा

बता दें कि फॉरेंसिक और क्राइम ब्रांच के अधिकारी लाल किले में 26 जनवरी को हुई हिंसा के सबूत इकट्ठा करने के लिए दोपहर करीब 3:30 बजे पहुंचे थे. अधिकारियों ने सबूत इकट्ठा करने के लिए 3 घंटे से भी अधिक समय लगाया. जांच की प्रक्रिया लाल किले के लॉन से शुरू हुई, जहां पर फॉरेंसिक अधिकारियों को भारतीय किसान यूनियन के झंडे मिले. इसके अलावा लॉन की दीवार और लॉन परिसर को बारीकी से देखने के बाद जांच अधिकारी मुख्य सड़क पर गए, जहां प्रदर्शनकारियों ने डिवाइडर को तोड़ा दिया था, वहां से भी सबूत इकट्ठा किए गए.

team sees blood stains
खून के धब्बों को देखती टीम

एक दर्जन से अधिक टूटे हुए ताले मिले

जांच अधिकारियों को अलग जगहों से एक दर्जन से भी अधिक टूटे हुए ताले मिले हैं. जांच के दौरान पाया गया कि प्रदर्शनकारियों ने कमरों के अंदर भी तोड़फोड़ की है. यहां से भी सबूत को इकठ्ठा कर लिया गया है. इस दौरान अधिकारियों ने टिकट खिड़की से भी काफी सबूत इकट्ठा किया है. इसके अलावा सीआईएसफ की एक जिप्सी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त पाई गई है, जिसके भी निशान ले लिए गए हैं. बता दें कि जांच के दौरान कई जगह पर खून के निशान भी मिले, जिससे जांच के लिए ले लिया गया है.

team took stock of the sabotage
तोड़फोड़ का जायजा लेती टीम

खाई से लेकर झंडा फहराने वाली जगह से लिया सबूत

जांच अधिकारियों ने उस खाई का भी मुआयना किया और सबूत इकट्ठा किया, जहां की वायरल हो रही वीडियो में प्रदर्शनकारियों से जान को बचाने के लिए पुलिसकर्मी कूद गए थे. इसके अलावा अधिकारियों ने उस जगह से भी सबूत इकट्ठा किया, जहां पर प्रदर्शनकारियों ने झंडा फहराया था.

Team investigating in Red Fort complex
लाल किला परिसर में जांच करती टीम

हर कोने पर की जांच

एफएसएल के असिस्टेंट डारेक्टर संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि लाल किले में हुई हिंसा की पूरी तरह से जांच की जा रही है. जो भी चीज मौका-ए -वारदात से मिल रही है. उसे इकट्ठा कर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया जाएगा. जांच के दौरान किसी भी कोने को छोड़ा नहीं जा रहा है. पूरी प्रक्रिया में दो टीम लगी हुई हैं.

ये भी पढ़ेंः किसान नेता राजेवाल का दावा- लाल किला हिंसा के बाद 100 से अधिक युवक लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.