नई दिल्ली : केजरीवाल सरकार के खाद्द आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को सरकार की ओर से दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय भी साथ रहे.
-
केजरीवाल सरकार द्वारा दोगुना राशन के साथ रोजमर्रा के जरूरी सामान की राशन किट भी दी जा रही है।
— AAP (@AamAadmiParty) May 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राशन व्यवस्था की जाँच करने पहुँचे खाद्य मंत्री @ImranHussaain व विधायक @dilipkpandey. pic.twitter.com/qQ421TaFTf
">केजरीवाल सरकार द्वारा दोगुना राशन के साथ रोजमर्रा के जरूरी सामान की राशन किट भी दी जा रही है।
— AAP (@AamAadmiParty) May 1, 2020
राशन व्यवस्था की जाँच करने पहुँचे खाद्य मंत्री @ImranHussaain व विधायक @dilipkpandey. pic.twitter.com/qQ421TaFTfकेजरीवाल सरकार द्वारा दोगुना राशन के साथ रोजमर्रा के जरूरी सामान की राशन किट भी दी जा रही है।
— AAP (@AamAadmiParty) May 1, 2020
राशन व्यवस्था की जाँच करने पहुँचे खाद्य मंत्री @ImranHussaain व विधायक @dilipkpandey. pic.twitter.com/qQ421TaFTf
मदद लेने पहुंचे लोगों से की बात
गौरतलब हो कि दिल्ली सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन की किट बांटी जा रही हैं. इस व्यवस्था का जायजा लेने खुद मंत्री इमरान हुसैन लोगों के बीच पहुंचे और उन्होंने लोगों से बात भी की. आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसका वीडियो भी पोस्ट किया गया. इसके बाद लोग इस पोस्ट में कमेंट कर अपनी-अपनी दिक्कतें भी बताने लगे.