नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्याज की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इससे जनता काफी परेशान है. सस्ते प्याज को लेकर खाद्य आयुक्त ने नेफेड, सफल और दिल्ली सरकारी राशन डीलर्स संघ की बैठक बुलाई है.
बैठक में सस्ते प्याज की बिक्री पर होगी चर्चा
बैठक में राशन दुकान पर प्याज बेचे जाने का राशन डीलर्स विरोध कर सकते हैं. दिल्ली सरकार ने 400 राशन दुकानों पर भी सरकार की निर्धारित की हुई दर 23.90 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेचने का निर्णय लिया है. जिसमें प्रति किलो 4 रुपये का राशन दुकान वालों का कमीशन है. इसके वाबजूद दुकानदार प्याज की बिक्री नहीं करना चाहते हैं. इन सब मुद्दों पर ही बैठक में चर्चा की जाएगी.