नई दिल्ली: नए साल के पहले दिन राजधानी दिल्ली में ठंड ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. न्यूनतम तापमान 1 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने पहले ही नए साल पर न्यूनतम तापमान को लेकर अनुमान जताया था, वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं आज दिन भर कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, हालांकि कुछ इलाकों में हल्की धूप जरूर देखने को मिली. लेकिन ठंड से कुछ राहत मिलती हुई नहीं नजर आई.
तापमान में बढ़ोतरी की आशंका
इसके साथ ही कुछ दिनों पहले तक न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक बना हुआ था, वह 5 डिग्री गिरकर 1 पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि हल्की बूंदाबांदी की भी आशंका जताई गई है, इसके साथ ही शीतलहर और कोहरे का कहर भी राजधानी में जारी है, ऐसे में सुबह और शाम को कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने के कारण लोगों को सड़कों पर गाड़ी के हेड लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है.
500 के पार पहुंचा AQI
इसके अलावा इस वक्त राजधानी में घने कोहरे के साथ प्रदूषण ने भी रिकॉर्ड तोड़ा है, और दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार पहुंच गया है. शाम होते-होते राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 455 तक पहुंच गया. वही गुरुग्राम में पीएम 2.5 का स्तर 422 दर्ज किया गया, साथ ही नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है और पीएम 2.5 का स्तर 551 दर्ज किया गया है.