नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना पर काबू पाने के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं. इन प्रयासों पर लोगों की नासमझी से पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है. किराड़ी विधानसभा में राशन की दुकान पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
मन में नहीं किसी तरह का भय
किराड़ी क्षेत्र के प्रेम नगर-2 स्थित सरकारी राशन की दुकान में आए लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं. लोगों के मन में किसी तरह का डर देखने को नहीं मिला. राशन लेने आए लोगों के पास न दस्ताने थे और न सोशल डिस्टेंस का ध्यान रख रहे थे. आलम यह है कि यहां राशन लेने आए लोगों पर प्रशासन की ओर से भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में ये लोग राशन के साथ वायरस का संक्रमण भी लेकर घर जाएंगे.
बनाये गए गोले में खड़े नहीं होते लोग
राशन बांट रहे कर्मचारी ने बताया गोला बना गया है, फिर भी लोग खड़े नहीं होते. समझाने पर लड़ने लगते हैं. पहले सिविल डिफेंस के कर्मचारी लगाए गए थे, उनको भी अब हटा लिया गया है. लोग मर्जी से लाइन बनाकर राशन लेते हैं. सेल्समैन विक्की ने बताया कि कॉलोनी की पब्लिक मानती नहीं है. प्रॉपर तरीके से राशन दिया जाता है, फिर भी लोग लाइन में लगकर राशन लेते. दिल्ली में कोरोना बढ़ रहा है. इसके बावजूद लोगों के मन में डर नहीं है.