नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका सेक्टर 11 स्थित डीडीए पार्क में पेड़ों को ट्रिम कर उनकों बढ़िया आकार दिया जा रहा है. हर तरफ हरियाली और सफाई नजर आ रही है. रंग-बिरंगे फूल खिले हुए हैं. लोगों के बैठने और बच्चों के खेलने के लिए झूले आदि लगे हुए हैं.
इस पार्क की सफाई, सुंदरता और सुविधाओं ने लोगों को इस प्रकार मोहित कर रखा है कि अपने खाली समय मे लोग खास तौर पर रिटायर हो चुके बुजुर्ग और बच्चे यहीं आना पसंद करते हैं. इस पार्क में आ कर लोग खुद को प्रकृति से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं और इन रंग-बिरंगे खिले फूलों को देख कर उनके चेहरे भी खुशी से खिल उठते हैं. पार्क की सफाई, सुंदरता और सुविधाओं की वजह से आसपास की सोसाइटी के लोग खाली वक़्त का ज्यादातर हिस्सा यहीं बिताना पसंद करते हैं. बच्चों के खेलने की सुविधाओं की वजह से बच्चे भी यहां आने के इंतजार में रहते हैं.
इसे भी पढ़ें: द्वारका का ऐसा पार्क, जहां पहुंच कर लोगों को मिलता है सुकून
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप