ETV Bharat / city

दमकल कर्मचारी भी बने कोरोना वारियर्स, विशेष प्रशिक्षण लेकर कर रहे सैनिटाइजेशन

निजामुद्दीन स्थित मरकज के अलावा जाकिर नगर, जंगपुरा एक्सटेंशन, निजामुद्दीन बस्ती, बक्करवाला स्थित क्वारन्टीन सेंटर आदि जगह पर सैनिटाइजेशन का काम कर चुके हैं. इन जगहों पर 50 हजार लीटर से ज्यादा दवा का छिड़काव दमकल कर्मचारियों द्वारा किया गया है ताकि वहां कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जाए.

fireman doing corona warriors job
दमकल कर्मचारी भी बने कोरोना वारियर्स
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 9:46 AM IST

Updated : Apr 17, 2020, 12:54 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में अब दमकल कर्मचारी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कोरोना वारियर्स का काम कर रहे हैं. वह ऐसी जगह पर जाकर सैनिटाइजेशन कर रहे हैं जो कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं. इसके लिए उन्हें खास तरह का प्रशिक्षण भी मिला है. किस तरीके से यह दमकल कर्मचारी सावधानी बरतते हुए काम कर रहे हैं इस बारे में ईटीवी भारत ने बात की दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग से.

दमकल कर्मचारी भी बने कोरोना वारियर्स
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दिल्ली सरकार की तरफ से उन जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम दिया जा रहा है जहां पर कोरोना संक्रमण फैला हुआ है. यह ऐसी जगह हैं जिनका क्षेत्र काफी बड़ा है.

अब तक वह निजामुद्दीन स्थित मरकज के अलावा जाकिर नगर, जंगपुरा एक्सटेंशन, निजामुद्दीन बस्ती, बक्करवाला स्थित क्वारन्टीन सेंटर आदि जगह पर सैनिटाइजेशन का काम कर चुके हैं. इन जगहों पर 50 हजार लीटर से ज्यादा दवा का छिड़काव दमकल कर्मचारियों द्वारा किया गया है ताकि वहां कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जाए.



2 दमकल केंद्रों से बनाई गई विशेष टीम

अतुल गर्ग ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए दमकल कर्मचारियों की एक खास टीम बनाई गई है. इसमें 20 दमकल कर्मचारियों को रखा गया है जिन्हें विशेष प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया है. उन्होंने बताया की चार फायर टेंडर इसी काम में लगाए गए हैं जिनमें 34 हजार लीटर दवा आ सकती है.

सैनिटाइजेशन के काम के लिए प्रसाद नगर और शास्त्री नगर स्थित दमकल केंद्र को नियुक्त किया गया है. इस ऑपरेशन में जुटे हुए यह 20 कर्मचारी आग लगने की कॉल पर नहीं जाते हैं. उनका काम केवल सैनिटाइजेशन का ही है.


सील क्षेत्रो को सेनेटाइज करने की है योजना

राजधानी में अभी तक 60 इलाकों को सील किया जा चुका है. ऐसे में उन जगहों को भी भविष्य में सेनेटाइज किया जाएगा. लेकिन अभी तक ऐसे क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन फिलहाल दमकल विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है. सरकार की तरफ से इसके लिए कोई आदेश नहीं आया है. इसे लेकर सरकार अभी योजना तैयार कर रही है. सरकार के निर्देश आने पर इन इलाकों में जाकर भी दमकल के कर्मचारी सेनेटाइजेशन का काम करेंगे.


सुरक्षा का रखते हैं पूरा ध्यान

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि इस काम को करने वाले दमकल कर्मचारी पूरी सावधानी बरतते हैं. वो सैनिटाइजेशन के दौरान ग्लव्स एवं विशेष कपड़े पहनकर रहते हैं. इसके साथ ही उन्हें एक खास तरह का हेलमेट दिया गया है जो विदेश से खरीदा गया था. इसमें इंपोर्टेंट चश्मे भी लगे हुए हैं. यह फेस मास्क की तरह काम करते हैं.

इसके अलावा जिस जगह पर बंद कमरे होते हैं वहां पर डॉक्टर द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे पीपीई किट पहनने के बाद ही दमकल कर्मचारी अंदर जाते हैं. यह कर्मचारी पूरी तरीके से सावधानी बरतते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में अब दमकल कर्मचारी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कोरोना वारियर्स का काम कर रहे हैं. वह ऐसी जगह पर जाकर सैनिटाइजेशन कर रहे हैं जो कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं. इसके लिए उन्हें खास तरह का प्रशिक्षण भी मिला है. किस तरीके से यह दमकल कर्मचारी सावधानी बरतते हुए काम कर रहे हैं इस बारे में ईटीवी भारत ने बात की दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग से.

दमकल कर्मचारी भी बने कोरोना वारियर्स
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दिल्ली सरकार की तरफ से उन जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम दिया जा रहा है जहां पर कोरोना संक्रमण फैला हुआ है. यह ऐसी जगह हैं जिनका क्षेत्र काफी बड़ा है.

अब तक वह निजामुद्दीन स्थित मरकज के अलावा जाकिर नगर, जंगपुरा एक्सटेंशन, निजामुद्दीन बस्ती, बक्करवाला स्थित क्वारन्टीन सेंटर आदि जगह पर सैनिटाइजेशन का काम कर चुके हैं. इन जगहों पर 50 हजार लीटर से ज्यादा दवा का छिड़काव दमकल कर्मचारियों द्वारा किया गया है ताकि वहां कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जाए.



2 दमकल केंद्रों से बनाई गई विशेष टीम

अतुल गर्ग ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए दमकल कर्मचारियों की एक खास टीम बनाई गई है. इसमें 20 दमकल कर्मचारियों को रखा गया है जिन्हें विशेष प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया है. उन्होंने बताया की चार फायर टेंडर इसी काम में लगाए गए हैं जिनमें 34 हजार लीटर दवा आ सकती है.

सैनिटाइजेशन के काम के लिए प्रसाद नगर और शास्त्री नगर स्थित दमकल केंद्र को नियुक्त किया गया है. इस ऑपरेशन में जुटे हुए यह 20 कर्मचारी आग लगने की कॉल पर नहीं जाते हैं. उनका काम केवल सैनिटाइजेशन का ही है.


सील क्षेत्रो को सेनेटाइज करने की है योजना

राजधानी में अभी तक 60 इलाकों को सील किया जा चुका है. ऐसे में उन जगहों को भी भविष्य में सेनेटाइज किया जाएगा. लेकिन अभी तक ऐसे क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन फिलहाल दमकल विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है. सरकार की तरफ से इसके लिए कोई आदेश नहीं आया है. इसे लेकर सरकार अभी योजना तैयार कर रही है. सरकार के निर्देश आने पर इन इलाकों में जाकर भी दमकल के कर्मचारी सेनेटाइजेशन का काम करेंगे.


सुरक्षा का रखते हैं पूरा ध्यान

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि इस काम को करने वाले दमकल कर्मचारी पूरी सावधानी बरतते हैं. वो सैनिटाइजेशन के दौरान ग्लव्स एवं विशेष कपड़े पहनकर रहते हैं. इसके साथ ही उन्हें एक खास तरह का हेलमेट दिया गया है जो विदेश से खरीदा गया था. इसमें इंपोर्टेंट चश्मे भी लगे हुए हैं. यह फेस मास्क की तरह काम करते हैं.

इसके अलावा जिस जगह पर बंद कमरे होते हैं वहां पर डॉक्टर द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे पीपीई किट पहनने के बाद ही दमकल कर्मचारी अंदर जाते हैं. यह कर्मचारी पूरी तरीके से सावधानी बरतते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

Last Updated : Apr 17, 2020, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.