नई दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल के एसएसबी बिल्डिंग के पास आग लगने की घटना सामने आई है. इसमें कुछ लोगों के हल्के रूप से झुलसने की भी सूचना है. फायर विभाग के चीफ अतुल गर्ग ने बताया कि आग कूड़े के ढेर में लगी थी. जिस पर काबू पा लिया गया है.
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि सफदरजंग अस्पताल में कूड़े के ढेर में आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन उसे कूल करने का काम चल रहा है. अभी तक आग से किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है.