नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाने के अंतर्गत कबीर नगर में एक एक्सिस बैंक के एटीएम में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते-देखते ही पूरा एटीएम धू-धू करके जलने लगा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर विभाग को सूचना दी.
एटीएम में मौजूद कैश जलकर खाक
कबीर नगर श्मशान घाट के पास कर्दमपुरी में मौजूद एक्सिस बैंक के एटीएम में फायर विभाग को आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद फायर की दो गाड़ी मौके पर पहुंची, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर अधिकारी ब्रह्म सिंह चौहान ने बताया कि एटीएम में आग लगने की वजह से उसके ऊपर बने एक कमरे तक आग पहुंच गई थी. जिसको बुझा दिया गया है. हालांकि एटीएम में कितना कैश था, इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन पूरा एटीएम जलकर खाक हो गया है.
स्थानीय लोगों ने की आग बुझाने की कोशिश
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बीती शाम एटीएम में बिजली का कुछ काम हुआ था, जिसे ठीक किया गया था. जिसके बाद अचानक शार्ट सर्किट की वजह से एटीएम में आग लग गई. जिसे स्थानीय लोगों ने पास में पड़े रेत से आग को बुझाने की कोशिश की. यहां मौजूद चश्मदीद अनु नेतानी ने बताया कि उन्होंने जैसे ही देखा कि आग लग गई है. उसके बाद स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उन्होंने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग काफी तेज थी.
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची फायर की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि इसमें हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. फिलहाल एटीएम में कितना कैश था, इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन पूरा एटीएम जलकर खाक हो गया है. वहीं पुलिस ने बैंक को भी सूचित कर दिया है. जिसके बाद थाना ज्योति नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की.