नई दिल्ली: नरेला इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में आज सुबह अचानक आग लग गई .आग फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर लगी और आग ने पूरी बिल्डिंग को देखते ही देखते अपनी चपेट में ले लिया. जिस वक्त ये आग लगी फैक्ट्री के अंदर मजदूर मौजूद नही थे.
साथ ही फैक्ट्री के अंदर रखा प्लास्टिक दाना और केमिकल को भी बाहर निकाला जा रहा है. ताकि आग विकराल रूप न ले. लेकिन लगभग सामान जल कर राख हो चुका है.जिस तरीके से फैक्ट्री में आग लगी हुई है उससे आसपास की फैक्ट्रियों को भी खतरा बना हुआ है.
दमकल की 24 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 24 गाड़ियां, पुलिस टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. इस हादसे में किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं है. दमकल विभाग के करीब 100 कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हैं.