ETV Bharat / city

दिल्ली में कांग्रेसी नेताओं पर 2 FIR, तुगलक रोड थाने में दर्ज हुआ मामला

कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने तुगलक रोड थाने (Tughlaq Road Police Station)में दो मुकदमे दर्ज (Two FIR Against Congress Leaders) करते हुए कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

Congress Logo
कांग्रेस पार्टी ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 1:20 PM IST

नई दिल्ली: शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा तुगलक रोड थाने (Tughlaq Road Police Station)में दो एफआईआर दर्ज (Two FIR Against Congress Leaders)की गई है. यह एफआईआर कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हुई है. इसमें नेताओं पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा राजधानी में प्रदर्शन आयोजित किया गया था. देश भर में बढ़ रही महंगाई के विरोध में इस प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कर रहे थे. इस दौरान नई दिल्ली इलाके में कई जगह पर पुलिस को प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

संबंधित खबर : कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन, राहुल गांधी बोले- 'लोकतंत्र की मौत हो रही है'

दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी सहित कई नेताओं और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया था. दिनभर दिल्ली पुलिस को इस प्रदर्शन के चलते कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा था.

इसे भी पढ़ें : जंतर मंतर पर इंडियन यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल, केंद्र सरकार को घेरा

फिलहाल दिनभर परेशान होने के बाद दिल्ली पुलिस ने इन घटनाओं को लेकर दो एफआईआर दर्ज की हैं. तुगलक रोड थाने में यह दोनों एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की छानबीन के लिए सभी वीडियो फुटेज को खंगाला जा रहा है. उसी के आधार पर आरोपियों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा तुगलक रोड थाने (Tughlaq Road Police Station)में दो एफआईआर दर्ज (Two FIR Against Congress Leaders)की गई है. यह एफआईआर कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हुई है. इसमें नेताओं पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा राजधानी में प्रदर्शन आयोजित किया गया था. देश भर में बढ़ रही महंगाई के विरोध में इस प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कर रहे थे. इस दौरान नई दिल्ली इलाके में कई जगह पर पुलिस को प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

संबंधित खबर : कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन, राहुल गांधी बोले- 'लोकतंत्र की मौत हो रही है'

दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी सहित कई नेताओं और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया था. दिनभर दिल्ली पुलिस को इस प्रदर्शन के चलते कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा था.

इसे भी पढ़ें : जंतर मंतर पर इंडियन यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल, केंद्र सरकार को घेरा

फिलहाल दिनभर परेशान होने के बाद दिल्ली पुलिस ने इन घटनाओं को लेकर दो एफआईआर दर्ज की हैं. तुगलक रोड थाने में यह दोनों एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की छानबीन के लिए सभी वीडियो फुटेज को खंगाला जा रहा है. उसी के आधार पर आरोपियों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.