नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार को नरेश नाम के युवक की हत्या के लगभग 17 घंटे बीत जाने के बाद अभी तक आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर है. हालांकि हत्या करने वाले आरोपी की पहचान हो चुकी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. वहीं मृतक नरेश की पहचान फाइनेंसर के रूप में की गई है.
घटना के बाद आरोपी की तलाश में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ और साइबर सेल टीम संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. घटनाक्रम के मुताबिक रविवार देर शाम आरोपी नीरज ने अपने 3-4 साथियों के साथ मिलकर नरेश पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. पुलिस ने बताया कि मृतक को देखकर लगता है कि उसे लगातार तब तक गोली मारी गई, जब तक आरोपी उसकी मौत को लेकर आश्वस्त नहीं हुए.
ये भी पढ़ें : किराड़ी: परिवार एक साल से काट रहा अंधेरे में दिन !
हालांकि शुरूआती जांच में पुलिस हत्या के पीछे पैसे का लेनदेन मुख्य कारण मान रही है और इसी को लेकर आगे जांच शुरू कर दी है.