नई दिल्ली: महामारी कोरोना से बचाव और सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन का सिलसिला लगातार चल रहा हैं. इसी कड़ी में मुस्लिम बाहुल्य सीलमपुर के पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद इलाके के जिम्मेदार और मस्जिद के इमाम के साथ कोविड-19 टीकाकरण के लिए जग प्रवेश अस्पताल पहुंचे. इस मौके पर मौलाना शमीम ने कहा कि बीमारी से बचाव के जो भी तरीके हों उन्हें अपनाना चाहिए. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से कोविड वैक्सीनेशन में बढ़चढ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें:-इस साल हो सकती है जनगणना, कोरोना महामारी के कारण हुई देर : गृह मंत्रालय
ये भी पढ़ें:-टीकाकरण अभियान धीमा, पूरी आबादी को कवर करने में वर्षों लग जाएंगे : संसदीय समिति
टीकाकरण केंद्र बनाया गया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल में केंद्र सरकार के आह्वान और दिशा निर्देशों के बाद कोविड 19 वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. जहां टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है. इसी कड़ी में मुस्लिम बाहुल्य सीलमपुर के पूर्व विधायक चौधरी मतीन ने आज जग प्रवेश अस्पताल पहुंचकर कोविड का टीका लगवाया. इस मौके पर उनके साथ मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना शमीम,स्थानीय जिम्मेदार नागरिक और एसडीएम सीलमपुर भी मौजूद रहे.
लोगों के साथ वैक्सीन के लिए पहुंचे
इस मौके पर वैक्सीन लगवाने के बाद चौधरी मतीन अहमद ने कहा कि वह क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों के साथ वैक्सीन के लिए पहुंचे हैं. यह वैक्सीन हमें लगवानी चाहिए. पूरे देश में लोगों को जो डर है. वह कोविड 19 का वैक्सीनेशन से वो डर हमारा दूर हो जायेगा और इम्यूनिटी बढ़ने के साथ हम इस बीमारी से बचे रहेंगे. इलाके के लोगों से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि वह 45 साल या साठ साल से ऊपर के लोग हैं. उन्हें तुरंत यह टीका लगवाने चाहिए.
मदीना मस्जिद के इमाम ने लगवाया टीका
वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना शमीम ने कहा कि यह महामारी थी और अभी भी बीमारी चल ही रही है. बीमारी से बचाव के लिए हमारे इस्लाम में भी उसके तरीके है. उन्हें अपनाना चाहिए. उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सात साल से ऊपर के लोगों को टीका लगवाना चाहिए और अपना अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि मैंने भी टीका लगवाया है. मुझे कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने लोगों से उम्मीद जताई कि दूसरे लोग भी टीकाकरण अभियान में शिरकत करेंगे और ज्यादा से ज्यादा अपनी सेहत की हिफाजत करेंगे.
मस्जिद से कराया है ऐलान
एक सवाल के जवाब में मौलाना शमीम ने बताया कि उन्होंने लोगों को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक होने और टीका लगवाने के लिए न केवल लोगों से आह्वान किया बल्कि उन्होंने मदीना मस्जिद से इसके लिए बाकायदा अनाउंसमेंट तक कराया है.
वैक्सीन को लेकर दूर करनी होगी गलतफहमी
इस मौके पर एसडीएम सीलमपुर अजय अरोड़ा ने कहा कि जैसा कि पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद और मस्जिद के इमाम वैक्सीन के लिए पहुंचे हैं. अब मुसलमानों में वैक्सीन को लेकर फैली गलतफहमी को दूर किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन हर एक आदमी को करवाना है. क्योंकि सरकार के पास जितने संसाधन हैं. उसका समय से इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी लिए चरणबद्ध तरीके से वैक्सीनेशन किया जा रहा है.