ETV Bharat / city

खबर का असर: ट्रॉमा सेंटर में कोविड फंड से खरीदी गई ऑटोक्लेव मशीन होगी वापस - delhi news

कोविड फंड से नॉन कोविड अस्पताल में खरीदे गए ऑटोक्लेव मशीन के मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. अस्पताल प्रबंधन ने इन मशीनों को वापस करने का फैसला लिया है.

etv bharat impact sushrut trauma center autoclave machine will return
खबर का असर : ट्रॉमा सेंटर में कोविड फंड से खरीदी गई आटोक्लेव मशीन होंगी वापस
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 9:47 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के कोविड फंड से नॉन कोविड अस्पताल में खरीदे गए ऑटोक्लेव मशीन के मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने खरीद को नामंजूर करते हुए दोनों मशीनों को वापस करने का आदेश दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

मेडिकल डायरेक्टर ने वापस करने के निर्देश दिए

सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में कोविड फंड से खरीदे गए ऑटोक्लेव मशीन के भविष्य का फैसला हो गया है. लोक नायक अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने करीब 50 लाख रुपये में खरीदी गई दोनों मशीनों को वापस करने का फरमान सुना दिया है. बताया जा रहा है कि मशीन खरीद की फाइल जून महीने से ही क्लीयरेंस के लिए रुकी हुई थी, लेकिन कोविड फंड का नॉन कोविड मशीन के लिए उपयोग और मशीन का स्पेसिफिकेशन के अनुसार नहीं होने की वजह से अस्पताल प्रबंधन ने इन मशीनों को वापस करने का फैसला लिया है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि कोरोना काल में जब लोक नायक अस्पताल के प्रबंधन में डेढ़ महीने के लिए बदलाव हुआ था, तब अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर का चार्ज संभाल रहे डॉ. जेसी पासी के कार्यकाल में कोविड फंड से सुश्रुत ट्रामा सेंटर के लिए दो ऑटोक्लेव मशीन खरीदी गई थी. यह एक नॉन कोविड अस्पताल है.

वहां इन मशीनों का भी कोरोना के इलाज से कोई सीधा संबंध नहीं है. इस खरीद की ख़ास बात ये थी कि अस्पताल ने इन मशीनों के लिए तीन साल पहले मांग की थी, लेकिन उसके बदले जो मशीन खरीदी गई वो ना तो अस्पताल के स्पेसिफिकेशन के अनुसार थी और उसकी कीमत भी बाजार भाव से करीब 20 गुणे से भी ज्यादा था. इस खबर को सबसे पहले ईटीवी भारत ने प्रकाशित किया था.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के कोविड फंड से नॉन कोविड अस्पताल में खरीदे गए ऑटोक्लेव मशीन के मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने खरीद को नामंजूर करते हुए दोनों मशीनों को वापस करने का आदेश दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

मेडिकल डायरेक्टर ने वापस करने के निर्देश दिए

सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में कोविड फंड से खरीदे गए ऑटोक्लेव मशीन के भविष्य का फैसला हो गया है. लोक नायक अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने करीब 50 लाख रुपये में खरीदी गई दोनों मशीनों को वापस करने का फरमान सुना दिया है. बताया जा रहा है कि मशीन खरीद की फाइल जून महीने से ही क्लीयरेंस के लिए रुकी हुई थी, लेकिन कोविड फंड का नॉन कोविड मशीन के लिए उपयोग और मशीन का स्पेसिफिकेशन के अनुसार नहीं होने की वजह से अस्पताल प्रबंधन ने इन मशीनों को वापस करने का फैसला लिया है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि कोरोना काल में जब लोक नायक अस्पताल के प्रबंधन में डेढ़ महीने के लिए बदलाव हुआ था, तब अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर का चार्ज संभाल रहे डॉ. जेसी पासी के कार्यकाल में कोविड फंड से सुश्रुत ट्रामा सेंटर के लिए दो ऑटोक्लेव मशीन खरीदी गई थी. यह एक नॉन कोविड अस्पताल है.

वहां इन मशीनों का भी कोरोना के इलाज से कोई सीधा संबंध नहीं है. इस खरीद की ख़ास बात ये थी कि अस्पताल ने इन मशीनों के लिए तीन साल पहले मांग की थी, लेकिन उसके बदले जो मशीन खरीदी गई वो ना तो अस्पताल के स्पेसिफिकेशन के अनुसार थी और उसकी कीमत भी बाजार भाव से करीब 20 गुणे से भी ज्यादा था. इस खबर को सबसे पहले ईटीवी भारत ने प्रकाशित किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.