नई दिल्ली: दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग में पूर्वी दिल्ली नगर निगम की कमिश्नर दिलराज कौर ने शामिल होकर कहा कि जल्द ही शुरू होंगे निगम के सभी रुके हुए काम. उनके साथ अतिरिक्त आयुक्त अलका शर्मा एवं प्रमुख अभियन्ता विजय प्रकाश भी उपस्थित रहे.
निगम के गम्भीर मुद्दों पर चर्चा
आयोग के चेयरमैन संजय गहलौत ने बताया की आयोग में सुनवाई के दौरान पूर्वी निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के लंबित मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया. जिनमे प्रमुख रूप से कर्मचारियों के नियमतिकरण, कोरोना काल मे शहीद हुए कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी, मुआवजा, रिटायर्ड कर्मियों का भुगतान, पेंशन, दीवाली का बोनस, वेतन में हो रही देरी, ई पी एफ में हो रही धांधलेबाजी, एरियर, प्रमोशन, लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे एवजीदार कर्मचारियों को पुनः ड्यूटी पर लेने समेत सभी गम्भीर मुद्दों पर चर्चा हुई.
वित्तीय संकट से जूझ रहा निगम
जिनके समाधान के लिए आयुक्त दिलराज कौर ने कहा वर्तमान में निगम वित्तीय संकट से जूझ रहा है. जिसमें सफाई कर्मचारियों के वेतन के अलावा अन्य किसी विभाग के वेतन के लिए भी बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. दूसरी अन्य समस्यायों के विषय मे आयुक्त ने जानकारी देते हुए आयोग में बताया कि कर्मचारियों के लंबित पड़े मामले जल्द से जल्द निपटाए जाएंगे.
पढ़ें: कर्मचारियों के साथ खड़ी भाजपा, द्वेषपूर्ण राजनीति कर रही दिल्ली सरकार!
अधिकारियों पर कसा जाए शिकंजा
संजय गहलोत ने कहा कि आयोग अपनी प्रदत्त शक्तियों के अनूरूप तीव्र गति से कार्य कर रहा है. जिसमे कर्मचारियों के उत्थान हेतु सभी कार्यों को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जायेगा एवं निगमो द्वारा कर्मचारियों के कार्यों में हो रही लेट लतीफी के लिये भी दोषी अधिकारियों पर शिकंजा कसा जाएगा.